Advertisement
रातू : अस्पताल का बिल नहीं चुकाया, पड़ा रहा शव
रातू : रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट तीन मई की शाम सड़क हादसे में घायल भारत कपरदार (26) को उसी रात रिम्स में भर्ती कराया गया था. उसकी हालत गंभीर थी. पांच मई को रिम्स के एंबुलेंस चालक के कहने पर परिजनों ने उसे बेहतर ईलाज के लिए […]
रातू : रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट तीन मई की शाम सड़क हादसे में घायल भारत कपरदार (26) को उसी रात रिम्स में भर्ती कराया गया था. उसकी हालत गंभीर थी. पांच मई को रिम्स के एंबुलेंस चालक के कहने पर परिजनों ने उसे बेहतर ईलाज के लिए हेल्थ केयर हॉस्पिटल तिलता में भर्ती कराया. डॉ एस शंकर उसका इलाज कर रहे थे.
सात मई की शाम करीब 7.30 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. लेकिन, बिल के रुपये जमा नहीं करने पर अस्पताल प्रबंधन ने शव देने से मना कर दिया. यहां परिजनों से 40 हजार रुपये की मांग की जा रही थी. मृतक की मामी गीता रजवार ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने बिल देकर पैसा जमा करने को कहा. पैसे के अभाव में उन्हें शव नहीं दिया जा रहा था. उपायुक्त व सिविल सर्जन को फोन पर वस्तुस्थिति बताने पर उनके हस्तक्षेप से काउंटर में 13 हजार रुपये जमा कराया गया है. इसके बाद शव को ले जाने को कहा.
परंतु परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा तो प्रबंधन ने जबरदस्ती शव को ले जाने को कहा. परिजनों ने घटना की जानकारी रातू पुलिस को दी तो प्रबंधन को शव को सुरक्षित रखने का निर्देश देकर गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने की बात हुई. मृतक के दो बच्चे हैं तथा पत्नी सुमन देवी पुनः मां बननेवाली है. वह पेशे से मजदूर है तथा तीन भाइयों में बड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement