रांची: लापुंग के फतेहपुर बाजार में गत सात जून को व्यवसायी कुरबान अंसारी की हत्या ओड़िशा में मोबिन मियां के साथ मवेशी व्यवसाय के विवाद को लेकर हुई थी. विवाद के कारण ही मोबिन मियां ने इदरीश मियां, एनामुल मियां और चार अपराधियों के साथ मिल कर उसकी हत्या करवा दी.
इसकी जानकारी पुलिस को अनुसंधान में मिली है. अनुसंधान में मिले तथ्य के अनुसार कुरबान अंसारी सात जून को फतेहपुर बाजार पहुंचा. तब उसके पास भोला नामक एक युवक आया. भोला ने उसकी पहचान इदरीश से करवायी. इसके बाद भोला वहां से चला गया.
इसी बीच वहां चार अपराधी पहुंचे और कुरबान पर गोली चलाने लगे. गोली चलता देख कुरबान वहां से भागने लगा. उसके बाद अपराधियों ने उसे दौड़ा कर पांच-छह गोली मारी, जिससे घटनास्थल पर कुरबान की मौत हो गयी. पुलिस को कुरबान के पिता कासीम मियां ने बताया है कि जब अपराधी उनके बेटे पर गोली चला रहे थे. तब एनामुल भी अपराधियों को कुरबान मियां का पहचान कर रहा था. पुलिस के अनुसार मोबिन और कुरबान अंसारी मवेशी खरीद-बिक्री का काम एक साथ करते थे, लेकिन कुरबान के मवेशियों को मोबिन साजिश के तहत लूटवा देता था. कुरबान के सात लाख रुपये भी ओड़िशा में लूटवा दिये गये थे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था.