13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मतदान कार्यों में बाधा पहुंचायी, तो कार्रवाई

रांची : रांची संसदीय क्षेत्र में छह मई को मतदान है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान केंद्रों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. मतदान में व्यवधान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कुल 2376 मतदान केंद्रों पर […]

रांची : रांची संसदीय क्षेत्र में छह मई को मतदान है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान केंद्रों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. मतदान में व्यवधान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कुल 2376 मतदान केंद्रों पर 19.10 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. रांची सीट से 20 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान सुबह सात से शाम चार बजे तक होगा. मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी पहुंच गये हैं.
मतदान केंद्रों के बाहर भीड़ लगाने पर रोक : मतदान केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में भीड़ लगाने पर रोक रहेगी. किसी राजनीतिक दल के पोस्टर, बैनर और पर्चा बांटने पर भी प्रतिबंध रहेगा. मतदान स्थल पर कैमरा व मोबाइल ले जाने पर रोक रहेगी.
धूम्रपान मुक्त होंगे मतदान केंद्र : सभी मतदान केंद्र धूम्रपान मुक्त रहेंगे. मतदान केंद्र के अंदर और 100 मीटर की परिधि में तंबाकू युक्त पदार्थों की बिक्री नहीं होगी. तंबाकू युक्त पदार्थ की बिक्री करते पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ नियम सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
176 मॉडल बूथ बनाये गये : रांची संसदीय क्षेत्र में 176 मॉडल बूथ बनाये गये हैं. इन बूथों पर मतदाताओं के लिए पानी-शरबत की व्यवस्था रहेगी. सबसे पहले मतदान करने वाले पुरुष व महिला मतदाताओं को प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा.
महिलाएं संचालित करेंगी बूथ : रांची के 21 मतदान केंद्र ऐसे होंगे, जहां महिला मतदानकर्मी रहेगी. इन बूथों पर महिला सुरक्षाकर्मियों को ही तैनात किया गया है. पहली बार महिला संचालित बूथ बनाया गया है.
दो इवीएम रहेगी, उम्मीदवारों की तस्वीर भी होगी : संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर दो इवीएम रहेगी. एक में 16 और दूसरे में चार उम्मीदवार के नाम होंगे. इवीएम में उम्मीदवारों के नाम, चुनाव चिह्न और फोटो भी होंगे. इसके साथ ही वीवीपैट लगा रहेगा. वोट डालने के बाद वीवीपैट यह बता देगा कि आपने किसे वोट दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें