Advertisement
तमाड़ : तालाब में डूबने से मुखिया की पुत्री व भतीजी की मौत
तमाड़ : अड़की थाना क्षेत्र के सिंदरी गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी. मृतकों में सिंदरी पंचायत के मुखिया रुद्रनारायण सिंह मुंडा की पुत्री कुमकुम कुमारी (पांच वर्ष) व उनके बड़े भाई जगजीवन मुंडा की पुत्री उषा कुमारी (आठ वर्ष) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर स्कूल […]
तमाड़ : अड़की थाना क्षेत्र के सिंदरी गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी. मृतकों में सिंदरी पंचायत के मुखिया रुद्रनारायण सिंह मुंडा की पुत्री कुमकुम कुमारी (पांच वर्ष) व उनके बड़े भाई जगजीवन मुंडा की पुत्री उषा कुमारी (आठ वर्ष) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर स्कूल से लौटने के बाद दोनों बच्चियां घर से ही कुछ दूरी पर स्थित तालाब में नहाने गयी थीं. जब काफी देर तक दोनों बहनें घर नहीं लौटीं, तो घरवाले तालाब की अोर खोजबीन करने गये.
इसी क्रम में उनकी नजर तालाब के किनारे रखे कपड़े व बाल्टी पर पड़ी. इसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए व तालाब में उतर कर बच्चियों की खोज शुरू की. काफी देर के प्रयास के बाद दोनों का शव गहरे पानी में मिला. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेज दिया. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं गांव में शोक की लहर है. सूचना पाकर विधायक विकास मुंडा भी सिंदरी गांव पहुंचे व शोकाकुल परिवार से मिल कर सांत्वना दी.
इधर, बुढ़मू में नदी में डूबने से युवक की मौत
बुढ़मू : कुड़ालू निवासी झलकू महतो (45 वर्ष) की भूर नदी में डूबने से मौत हो गयी. शनिवार को मछली मारने के दौरान मछुआरों ने उसका शव नदी में देखा, तो इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने शव की पहचान कुड़ालू निवासी झलकू महतो के रूप में की.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. परिजनों के अनुसार झलकू महतो शुक्रवार की दोपहर घर से निकला था. इसके बाद घर नहीं लौटा. उसके देर शाम तक घर नहीं आने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement