23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मशीन खरीदने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा रिम्स

सीटी स्कैन, हार्ट लंग मशीन, लीनियर एक्सीलेटर व कैथलैब के जल्द खरीद की उम्मीद जगी रांची : रिम्स में रेडियोलॉजी विभाग में सीटी स्कैन, सीटीवीएस विभाग में हार्ट लंग मशीन, कैंसर में अत्याधुनिक लीनियर एक्सीलेटर और कार्डियोलॉजी में कैथलैब मशीन के शीघ्र खरीद की उम्मीद जग गयी है. रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने […]

सीटी स्कैन, हार्ट लंग मशीन, लीनियर एक्सीलेटर व कैथलैब के जल्द खरीद की उम्मीद जगी
रांची : रिम्स में रेडियोलॉजी विभाग में सीटी स्कैन, सीटीवीएस विभाग में हार्ट लंग मशीन, कैंसर में अत्याधुनिक लीनियर एक्सीलेटर और कार्डियोलॉजी में कैथलैब मशीन के शीघ्र खरीद की उम्मीद जग गयी है. रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने संबंधित विभागों को एक सप्ताह के अंदर इन मशीनों की खरीद के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. बुधवार को इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक हुई थी, जिसमें इस पर फैसला लिया गया.
रिम्स निदेशक ने प्री बिड निविदा आमंत्रित करने को कहा है, जिससे संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि अपना सुझाव दे सकें. इसके बाद ई-टेंडर के माध्यम से सभी मशीनों की खरीद के लिए निविदा रिम्स की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी. इसके बाद मशीन की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. वैसे संस्थान जहां विगत छह माह में मशीनों की खरीद की गयी है, उसका हवाला दिया गया है. रिम्स शासी परिषद में भी इस विषय पर फैसला लिया गया था.
फैकल्टी आने से पहले सारी सुविधा देना चाहता है रिम्स
रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मैनपावर की बहाली का कार्य चल रहा है. डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. मई के द्वितीय सप्ताह में साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. हमारा प्रयास है की जब तक फैकल्टी को बहाल करने की प्रक्रिया पूरी हो तबतक मशीन की खरीद का काम पूरा कर लिया जाये. फैकल्टी आने के बाद यह नहीं कहें कि हमारे पास संसाधन की कमी है.रिम्स के लेबर रूम में नहीं है गर्भवती महिलाओं की जांच की सुविधा, परेशान होते हैं परिजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें