रांची : एचइसी के सीएमडी एमके सक्सेना ने कहा कि प्रबंधन कर्मचारियों एवं उनके परिवार के स्वास्थ्य के प्रति सजग है. एक स्वस्थ मानव से ही अच्छे उत्पादन की आशा रहती है. उन्होंने कहा कि कर्मी रांची के किसी अस्पताल में इलाज करा सकते हैं. रिम्स की बाध्यता नहीं रहेगी.
Advertisement
किसी भी अस्पताल में इलाज करा सकते हैं एचइसीकर्मी
रांची : एचइसी के सीएमडी एमके सक्सेना ने कहा कि प्रबंधन कर्मचारियों एवं उनके परिवार के स्वास्थ्य के प्रति सजग है. एक स्वस्थ मानव से ही अच्छे उत्पादन की आशा रहती है. उन्होंने कहा कि कर्मी रांची के किसी अस्पताल में इलाज करा सकते हैं. रिम्स की बाध्यता नहीं रहेगी. इस बाबत सर्कुलर सोमवार को […]
इस बाबत सर्कुलर सोमवार को जारी कर दिया जायेगा. बिल प्रस्तुति के चार से पांच दिनों के बाद भुगतान किया जायेगा. अस्पताल चुनने का अधिकार कर्मचारी को होगा. उक्त बातें उन्होंने एचइसी मुख्यालय में विभिन्न श्रमिक संगठनों के साथ अलग-अलग वार्ता के दौरान कही.
श्री सक्सेना ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को तीन लाख रुपये का मेडिक्लेम इंश्योरेंस कैशलेस फैसिलिटी 15 अगस्त से चालू हो जायेगी. यह देश के भीतर किसी अस्पताल में लागू होगी.
अगर किसी कर्मचारी की बीमारी में तीन लाख रुपये से ज्यादा खर्च होगा, तो उसे एचइसी वहन करेगा. इसके लिए दो करोड़ रुपये का कॉरपोरेट फंड बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि एक्स-रे मशीन वेलनेस सेंटर में 30 अप्रैल तक चालू हो जायेगा, पांच ओपीडी, ईसीजी, पैथोलॉजी चालू है. ऑप्रेशन थिएटर और 20 बेड जल्द काम करने लगेगा.
एलटीएल स्कीम सहित अन्य मांगों पर 15 मई तक मांगी गयी है रिपोर्ट
श्री सक्सेना ने कहा कि एलटीएल स्कीम को चालू करने के संबंध में तथा क्वार्टरों में निर्माण सहित अन्य मांगों पर मुख्य नगर प्रशासक को निर्देश दिया कि वे 15 मई तक अपनी रिपोर्ट दें.
जल बोर्ड झारखंड से एचइसी ने अनुरोध किया है कि एचइसी आवासीय परिसर की जलापूर्ति व्यवस्था अपने अंदर ले लें तथा स्मार्ट सिटी ड्रेनेज सिस्टम लेने वाली है. 300 डीटी क्वार्टरों जहां जल आपूर्ति नहीं हो रही है, उसके वाटर टैक्स को माफ कर दिया गया है.
श्री सक्सेना ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2019-20 के लिए उत्पादन लक्ष्य 625 करोड़ रुपये का रखा है. इसके लिए कर्मचारियों का सहयोग आवश्यक है. वेतन पुनरीक्षण पर कहा कि सरकार बनने के बाद ही जुलाई में वार्ता होगी.
सीएमडी बोले: अपने कर्मचारियों एवं उनके परिवार के स्वास्थ्य के प्रति सजग है एचइसी प्रबंधन
15 अगस्त से चालू होगा कर्मियों के लिए मेडिक्लेम इंश्योरेंस, प्रबंधन ने बनाया दो करोड़ का कॉरपोरेट फंड
वार्ता में ये लोग थे मौजूद
वार्ता में हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन से राणा संग्राम, लीलाधर सिंह, कमलेश सिंह, अवधेश सिंह, गिरीश चौहान, एचइसी बचाओ समिति के बैनर तले चार श्रमिक संगठनों से लालदेव सिंह, एसजे मुखर्जी, केपी साहू, कृष्णमोहन सिंह, भुनेश्वर तिवारी, जान मोहम्मद, विमल महली, रमेंद्र सिंह, हटिया मजदूर यूनियन से राजेंद्रकांत महतो, महेंद्र कुमार, हरेंद्र प्रसाद यादव व प्रबंधन की ओर से कार्मिक प्रमुख दीपक दुबे, हेमंत गुप्ता, प्रशांत कुमार, संतोष मिश्रा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement