रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शुक्रवार को झामुमो विधायक जयप्रकाश भाई पटेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम में सहयोग करने के बयान का स्वागत किया है.
Advertisement
भाजपा ने जयप्रकाश पटेल के फैसले का स्वागत किया
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शुक्रवार को झामुमो विधायक जयप्रकाश भाई पटेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम में सहयोग करने के बयान का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा शुरू से यह मानती थी कि महागठबंधन वास्तविकता में ठगों का गठबंधन है. आज जयप्रकाश […]
उन्होंने कहा कि भाजपा शुरू से यह मानती थी कि महागठबंधन वास्तविकता में ठगों का गठबंधन है. आज जयप्रकाश भाई पटेल ने भी इसे स्वार्थ का गठबंधन करार देकर भाजपा की बातों का समर्थन किया है.
उन्होंने कहा कि यह तो होना ही था, क्योंकि झामुमो ने दशकों तक यहां के आदिवासी-मूलवासियों को ठगा है. अब आदिवासी मूलवासी जागृत हो गये हैं. श्री शाहदेव ने कहा कि सबसे ज्यादा आदिवासी-मूलवासी की जमीनों पर सोरेन परिवार ने कब्जा किया है.
झारखंड की जनता के साथ-साथ झामुमो विधायक भी इस बात को समझने लगे हैं कि यहां के लोगों का विकास रघुवर दास के नेतृत्ववाली भाजपा सरकार ही कर सकती है. यह शुरुआत है. अब वह दिन दूर नहीं है, जब झामुमो में सिर्फ सोरेन परिवार ही रह जायेगा.
विरोध दल के नेता भी यथार्थ को स्वीकारने लगे हैं : भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने झामुमो के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के समर्थन में दिये गये बयान का स्वागत किया है.
उन्होंने कहा कि आज विरोधी दल के नेता भी यथार्थ को स्वीकारने लगे हैं. उन्होंने जय प्रकाश पटेल को बधाई देते हुए कहा कि उनका साहसिक बयान आज देश में नरेंद्र मोदी के चमत्कारिक नेतृत्व के प्रति आम जनों की स्वीकार्यता का प्रतीक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement