13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : स्कूल में शिक्षक नहीं, प्रोफेसर जांचेंगे भूगर्भशास्त्र की कॉपी

रांची : राज्य में इंटरमीडिएट में कई विषयों की कॉपी जांच के लिए सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. राज्य में इंटरमीडिएट स्तर पर 25 विषयों की पढ़ाई होती है. पर सरकार मात्र 11 विषयों में ही शिक्षकों की नियुक्ति करती है. इस कारण इंटर की कॉपी के मूल्यांकन में परेशानी होती है. कई विषयों […]

रांची : राज्य में इंटरमीडिएट में कई विषयों की कॉपी जांच के लिए सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. राज्य में इंटरमीडिएट स्तर पर 25 विषयों की पढ़ाई होती है.
पर सरकार मात्र 11 विषयों में ही शिक्षकों की नियुक्ति करती है. इस कारण इंटर की कॉपी के मूल्यांकन में परेशानी होती है. कई विषयों की कॉपी के मूल्यांकन के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों की सहायता लेनी पड़ती है.
इंटर में पढ़ाये जानेवाले भूगर्भशास्त्र की कॉपी की जांच के लिए न तो सरकार के प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक हैं, न ही इंटर कॉलेज में . राजधानी के बालकृष्ण प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित मूल्यांकन केंद्र पर भूगर्भशास्त्र की 2800 कॉपी जांच के लिए पिछले 15 दिनों से पड़ी हुई थी. कॉपी की जांच के लिए शिक्षक नहीं मिल रहे थे. ऐसे में अंतत: जैक को विश्वविद्यालय के शिक्षकों का सहारा लेना पड़ा. बुधवार को विवि के चार शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य के लिए अपना योगदान दिया. भूगर्भशास्त्र की 2800 कॉपी है. ऐसे में प्रतिदिन एक शिक्षक 50 कॉपी की भी जांच करते हैं तो सभी कॉपियों के मूल्यांकन में 14 दिन लग जायेंगे.
भूगर्भशास्त्र के अलावा कंप्यूटर साइंस की कॉपी की जांच के लिए भी परीक्षक नहीं मिल रहे हैं. जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा की कॉपी की जांच के लिए भी परीक्षक नहीं मिलते हैं. इसके लिए भी विवि शिक्षकों की सहायता लेनी पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें