रांची: बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया गया. साथ ही केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया. धरना के बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. धरना के दौरान केंद्र सरकार की ओर से रेल भाड़ा, माल भाड़ा, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, चीनी समेत खाद्य पदार्थो के मूल्य में की गयी वृद्धि की निंदा की गयी.
वक्ताओं ने कहा कि अल्प अवधि में ही केंद्र सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है. अच्छे दिनों का सपना दिखा कर भाजपा ने देश की जनता को ठगा है. सचिव सह मीडिया सदस्य लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से की गयी मूल्य वृद्धि को लेकर जनता में आक्रोश है. उन्होंने बताया कि चतरा, पूर्वी सिंहभूम, रांची ग्रामीण, रांची नगर, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, धनबाद, बोकारो, पाकुड़, साहेबगंज, सरायकेला, देवघर, दुमका में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया.
डीसी को पेट्रोल-डीजल किया भेंट
रांची महानगर और जिला (ग्रामीण) कांग्रेस कमेटी की ओर से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. पुतला दहन कार्यक्रम के बाद उपायुक्त रांची को दुर्लभ वस्तुओं के रूप में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, केरोसिन तेल भेंट किया गया. साथ ही उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए मूल्य वृद्धि को अविलंब वापस लेने का आग्रह किया गया है. उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने वालों में सुरेंद्र सिंह, अनादि ब्रह्म, राजेंद्र प्रताप देव, हृदयानंद मिश्र, अजय सिंह, अजय जैन, उमेश चौधरी, दीपक लाल, योगेंद्र सिंह बेनी, शिवानी दास, दिलीप सिंह, बबलू शुक्ला, टिंकू वर्मा, राजू राम, दिनेश लाल, कमलेश यादव, सोनी नायक, समीर निरंजन, मुन्ना उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे.