31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में डायलिसिस के लिए वेटिंग

रांची: राज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स में किडनी के मरीजों को इलाज के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है. डायलिसिस की दो मशीनें महीनों से खराब पड़ी हैं. एक मशीन बनती-बिगड़ती रहती है. दो मशीनों के भरोसे ही पूरे राज्य के किडनी मरीजों का इलाज होता है. मशीन कम होने एवं […]

रांची: राज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स में किडनी के मरीजों को इलाज के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है. डायलिसिस की दो मशीनें महीनों से खराब पड़ी हैं. एक मशीन बनती-बिगड़ती रहती है. दो मशीनों के भरोसे ही पूरे राज्य के किडनी मरीजों का इलाज होता है. मशीन कम होने एवं मरीजों की संख्या ज्यादा होने से दर्जनों मरीजों को डायलिसिस के लिए इंतजार करना पड़ता है. किडनी के मरीजों के इलाज के लिए फिलहाल 10 दिन की वेटिंग है.

पानी की सप्लाइ से बंद रहा डायलिसिस
रिम्स में सोमवार को डायलिसिस यूनिट में पानी की सप्लाइ नहीं होने से मरीजों का डायलिसिस नहीं हो सका. कई मरीजों को बिना इलाज कराये लौटना पड़ा. सोमवार को सुबह से ही पानी की सप्लाइ बंद थी. बताया गया कि पाइप जाम हो गया है. शाम को पीएचडी के कर्मचारी पाइप को दुरुस्त किये.
केस स्टडी
रिम्स के मेडिसिन ओपीडी में नामकुम निवासी 45 वर्षीय इंद्रदेव इलाज के लिए आये थे. चिकित्सकों ने कहा कि आपको डायलिसिस करानी पड़ेगी. भरती होना पड़ेगा. जब उनके बेटे को यह मालूम हुआ कि डायलिसिस नहीं हो रहा है तो वह वहां से चले गये.
पांच मशीनें बनीं शो पीस
किडनी के मरीजों की परेशानी दूर करने के लिए पांच नयी डायलिसिस मशीनें मंगायी गयी हैं, लेकिन इनको इनस्टॉल नहीं किया गया है. छह माह से तीन मशीन रिम्स अधीक्षक कार्यालय के सामने वाली गैलरी में रखी हैं और दो मशीनें डायलिसिस विंग में रखी हुई है.
समय पर ट्राली मिलती तो बच जाती जान
रिम्स इमरजेंसी में बेहतर इलाज कराने आये मरीज अगAू की सोमवार को मौत हो गयी. परिजन उसे कटहल मोड स्थित एक निजी अस्पताल से रिम्स बेहतर इलाज के लिए लाये थे. परिजन इमरजेंसी के सामने एंबुलेंस लगा कर ट्रॉली का इंतजार करते रहे, लेकिन आधा घंटा तक ट्रॉली नहीं मिली. बाद में मरीज को इमरजेंसी वार्ड लाया गया तो वहां चिकित्सकों ने मरीज को देखने में देर कर दी. परिजनों ने बताया कि दुर्घटना में घायल होने से उसके शरीर से खून भी बह रहा था.
सीओटी में कई छोटे ऑपरेशन प्रभावित
रिम्स में सोमवार को सीओटी में दिन भर मरहम पट्टी का काम हुआ लेकिन छोटे ऑपरेशन प्रभावित रहे, क्योंकि सीओटी में पानी की सप्लाइ सुबह से ही बंद थी. पानी नहीं होने से कई ओटी में छोटे ऑपरेशन नहीं हो सके. पहले से सोमवार का इंतजार कर रहे मरीजों को लौटना पड़ा. हालांकि शाम तक सीओटी में आने वाले पाइप को दुरुस्त कर लिया गया, जिससे पानी की सप्लाइ ठीक कर ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें