17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओरमांझी : शस्त्र से दिखाये हैरतअंगेज खेल

रामनवमी के अवसर पर बारीडीह में मेला, 30 अखाड़े हुए शामिल ओरमांझी : वीर बजरंग मेला समिति बारीडीह के तत्वावधान में रामनवमी के अवसर पर सोमवार को सरना मैदान परिसर बारीडीह में मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में 30 महावीर मंडल गाजे-बाजे के साथ शामिल हुए. झांकी प्रस्तुत की. शस्त्र चालन प्रतियोगिता में […]

रामनवमी के अवसर पर बारीडीह में मेला, 30 अखाड़े हुए शामिल

ओरमांझी : वीर बजरंग मेला समिति बारीडीह के तत्वावधान में रामनवमी के अवसर पर सोमवार को सरना मैदान परिसर बारीडीह में मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में 30 महावीर मंडल गाजे-बाजे के साथ शामिल हुए.

झांकी प्रस्तुत की. शस्त्र चालन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. मौके पर उपस्थित सांसद रामटहल चौधरी, विधायक रामकुमार पाहन, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू, रांची विवि के रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी, जिप सदस्य सरिता देवी, रणधीर चौधरी व मुंतजीर अहमद रजा ने अखाड़े के दल नायकों को महावीरी झंडा देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया मानकी राजेंद्र साही ने की. इस अवसर पर गोविंद लाल गुप्ता, अंजित कुमार, वीणा देवी, रेखा देवी, प्रेमनाथ मुंडा, लक्ष्मण साहू, दिलीप मेहता, रेणु देवी, अमरनाथ चौधरी, नंदकिशोर साहू, विजय महतो, सिकेंद्र महतो, कृष्ण कुमार, जंगल महतो, फुलेंद्र महतो, विनीता देवी, रामवृक्ष महतो, शिव प्रसाद साहू, बलदेव महतो, रामनंदन महतो, राम किशुन करमाली, बिरजू महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

चान्हो. चोरेया में रामनवमी पूजा समिति की ओर से शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें खलारी, बुढ़मू व आसपास के विभिन्न गांव के 15 महावीरी अखाड़ों ने हिस्सा लिया. रामभक्तों ने लाठी, भाला, तलवार व अन्य शस्त्रों से हैरतअंगेज खेल दिखाये. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चान्हो के सोपारोम तुरी टोला को पहला, ठाकुरगांव को दूसरा व खलारी को तीसरा पुरस्कार दिया गया.

इस दौरान अतिथियों को तलवार व हनुमंत पट्टा देकर सम्मानित किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश राम, सचिव विजय सोनी, भंगा उरांव, थाना प्रभारी राजेंद्र रजक, अरविंद सिंह, चक्रधर नाथ मिश्रा, रघुनाथ साहू, सोनू सिन्हा, दीपक मिश्रा, रामचरण साहू, मुकेश मिश्रा, राजकुमार सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, निर्भय मिश्रा, मनोज गुप्ता, अनिल साहू, अशोक उरांव, चरवा उरांव, देव नारायण साहू, शंभु यादव, अनुज मिश्रा, गणेश ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें