Advertisement
रांची : धमकी देने, शांति भंग करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी
रांची : चुनाव के दौरान किसी को धमकी देने या शांति भंग करनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वैसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जिन पर पिछले चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लग चुका है. रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के सभी थानों को ऐसे लोगों की सूची […]
रांची : चुनाव के दौरान किसी को धमकी देने या शांति भंग करनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वैसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जिन पर पिछले चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लग चुका है. रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के सभी थानों को ऐसे लोगों की सूची तैयार करने को कहा है. एक-दो दिनों में इस मामले की समीक्षा उपायुक्त राय महिमापत रे करेंगे.
पिछले सप्ताह भी उपायुक्त ने इसकी समीक्षा की थी. समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया था कि कई थानों में सूची तैयार नहीं की गयी है. इसके बाद नगड़ी के बीडीओ, हेहल, नामकुम, नगड़ी के अंचलाधिकारी और रातू, नगड़ी, धुर्वा, जगन्नाथपुर, डोरंडा, सुखदेवनगर, अरगोड़ा और पुंदाग ओपी के प्रभारी को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया था.
ताकि दागियों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की जा सके. सूची एसडीओ कार्यालय को सौंपी जायेगी. बैठक में संवेदनशील स्थानों और मतदान केंद्रों की भी समीक्षा की जायेगी. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों की तैनाती पर निर्णय लिया जायेगा. जिले की सभी सीमाओं पर बने चेक नाका और यहां चल रही कार्रवाई की समीक्षा भी की जायेगी. इसकी रिपोर्ट भी उपायुक्त ने उपलब्ध कराने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement