Advertisement
रांची : पुलिस ने दिया धैर्य का परिचय, मामले को संभाला, उपद्रवी उड़ाते रहे अफवाह
घटना को नियंत्रित करने के लिए हुरहरी में पुलिस के 500 से अधिक जवान तैनात जनजीवन सामान्य बनाने के लिए हुरहुरी के विभिन्न इलाके में किया गया फ्लैग मार्च ट्रैफिक एसपी ने घर-घर जाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने की व्यवस्था की रांची : रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी में शोभायात्रा के दौरान […]
घटना को नियंत्रित करने के लिए हुरहरी में पुलिस के 500 से अधिक जवान तैनात
जनजीवन सामान्य बनाने के लिए हुरहुरी के विभिन्न इलाके में किया गया फ्लैग मार्च
ट्रैफिक एसपी ने घर-घर जाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने की व्यवस्था की
रांची : रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प व पत्थरबाजी की घटना के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने धैर्य का परिचय दिया. स्थिति तनावपूर्ण होने पर ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को रांची से हुरहुरी भेजा गया.
ट्रैफिक एसपी ने घायलों के घर जाकर उनसे मुलाकात की. उनके इलाज के लिए वाहन की व्यवस्था कर अस्पताल भेजा. इसके बाद उन्होंने आैर कांग्रेस नेता अजय शाहदेव ने दोनों पक्ष के लोगों से वार्ता की और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.
वहीं तनाव वाले इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को उनके घर भेजा. इधर, घटना के बाद इलाके में विधि-व्यवस्था की स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिए पांच सौ जवान और अधिकारियों को तैनात किया गया है. एसएसपी अनीश गुप्ता मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement