Advertisement
बेड़ो : सरहुल शोभायात्रा में उमड़े लोग
बेड़ो : सरहुल पूजा महासमिति के तत्वावधान में बुधवार को सरहुल पूजा शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान आदिवासी परंपरा के बीच प्रकृति नाच उठी और संस्कृति जीवंत हो उठी. मांदर की थाप व नगाड़े की गूंज और सरहुल के गीतों की लय के साथ लोगों के पांव थिरक उठे. पाहनों ने लोगों को सरई फूल […]
बेड़ो : सरहुल पूजा महासमिति के तत्वावधान में बुधवार को सरहुल पूजा शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान आदिवासी परंपरा के बीच प्रकृति नाच उठी और संस्कृति जीवंत हो उठी. मांदर की थाप व नगाड़े की गूंज और सरहुल के गीतों की लय के साथ लोगों के पांव थिरक उठे. पाहनों ने लोगों को सरई फूल भेंट किया. गुलाल लगा कर महिलाओं अौर पुरुषों ने एक-दूसरे को सरहुल की बधाई व शुभकामना दी.
जुलूस में सांसद सुदर्शन भगत, विधायक गंगोत्री कुजूर, पद्मश्री सिमोन उरांव, जिपस मनोज लकड़ा, हेमलता उरांव, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री बाणी कुमार राय सहित कई लोग शामिल थे. बाजारटांड़ से जुलूस देवी मंडप, बेड़ो बस्ती, अखाड़ा होते हुए छोटा सरना स्थल पहुंचा. जहां पाहन करमा उरांव व बुधवा उरांव की अगुवाई में मां सरना की पूजा व सामूहिक प्रार्थना की गयी. पुनः जुलूस वहां से महादानी मैदान में स्थित बड़ा सरना स्थल पहुंचा. जहां जुलूस सह शोभायात्रा सरहुल जतरा में तब्दील हो गया. सरहुल शोभायात्रा के दौरान आकर्षक झांकी निकाली गयी.
शोभायात्रा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अनिल, महासचिव सूका उरांव, सचिव शंकर कच्छप, सहसचिव प्रभात लकड़ा, उपाध्यक्ष बुधवा पहन, अनिल भगत, सुशील भगत, अनिल उरांव व लालू उरांव, कोषाध्यक्ष शंभु कच्छप, सहकोषाध्यक्ष राजू भगत, राकेश भगत, प्रखंड प्रमुख महतो भगत, सुशांति भगत, प्रभात टोप्पो, पंचू मिंज,अनिल उरांव,मांगा पहन व जोगेश उरांव, कार्यकारिणी के सदस्य विनोद उरांव, सुमित तिर्की, भोला उरांव, सुनील बरला, मंगरा पहन व सरना समाज के लोगों ने सहयोग किया. मौके पर बेड़ो, इटकी, मांडर, लांपुग व चान्हो प्रख के कई गांवों के खोड़हा मंडली मौजूद थी. जगह-जगह सड़क किनारे शिविर लगा कर पानी, शरबत, चना व गुड़ का वितरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement