रांची : कल्याण विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष में प्री-मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रों के छात्रवृत्ति मद का 7.70 करोड़ रुपये सरेंडर किया है. इसमें से 2.32 करोड़ रुपये की राशि पोस्ट-मैट्रिक और शेष राशि प्री-मैट्रिक छात्रों के छात्रवृत्ति की थी.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य के 10 जिलों में एसटी छात्रों के छात्रवृत्ति के 1.86 करोड़ रुपये सरेंडर किये गये. इन जिलों में धनबाद, गढ़वा,देवघर, गुमला, कोडरमा, हजारीबाग, रांची, लातेहार, गिरिडीह और गोड्डा का नाम शामिल है. राज्य के नौ जिलों में एससी छात्रों की छात्रवृत्ति के 44.52 लाख रुपये सरेंडर किये गये. इन जिलों में हजारीबाग, चाईबासा, धनबाद, साहेबगंज, गुमला, गढ़वा, रामगढ़, पलामू और गिरिडीह का नाम शामिल है. राज्य के छह जिलों में पिछड़ी जाति के छात्रों के लिए आवंटित छात्रवृत्ति की राशि में से 1.50 करोड़ रुपये सरेंडर किये गये थे. इनमें गुमला, रांची, चाईबासा, कोडरमा, सिमडेगा और रामगढ़ जिले का नाम शामिल है.