रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोती लाल बोरा ने सूची जारी की है.
स्टार प्रचारक की सूची में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, आरपीएन सिंह, डॉ अजय कुमार, आलमगीर आलम, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जयराम रमेश, तारिक अनवर, धीरज प्रसाद साहू, सचिन पायलट, राजेंद्र प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न सिन्हा, नवजात सिंह सिद्धू, रणदीप सूरजेवाला, सरफराज अहमद, राजेश ठाकुर, नियेल तिर्की, थियोडोर किड़ो, हार्दिक पटेल, श्याम सुंदर हांसदा, नगमा मोरारजी, उमंग सिंह, मैनूल हक, फुरकान अंसारी, डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, अशोक चौधरी, केशव महतो कमलेश, रमा खलखो, सुल्तान अहमद, कामेश्वर बैठा, डॉ सुशील मरांडी, अभिलाष साहू, कुमार गौरव, गुंजन सिंह, शकील अख्तर अंसारी व सैयद अमीर हाशमी शामिल हैं.