मनोज सिंह
रांची : झारखंड के सारंडा क्षेत्र में वन एवं वन्य प्राणियों को बचाने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है. भारत सरकार का मानना है कि सारंडा क्षेत्र के पर्यावरण को बचाने की जरूरत है. इस क्षेत्र में होनेवाले खनन पर नजर रखने की जरूरत है.
वन विभाग को सूचना है कि यहां का पर्यावरण खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. यहां हाथी अभ्यारण पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. कमेटी समय-समय पर पूरे इलाके के पर्यावरण की स्थिति का अध्ययन करेगी. इस संबंध में रिपोर्ट तैयार की जायेगी.