22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आचार संहिता समाप्त होने के बाद शुरू होगी मुख्यमंत्री बाइक एंबुलेंस योजना

रांची : अाचार संहिता समाप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाइक एंबुलेंस योजना आरंभ की जायेगी. विभाग द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है. विभागीय मंत्री की सहमति भी ली जा चुकी है. अब राज्य योजना प्राधिकृत समिति के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा. बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में इस योजना को आरंभ […]

रांची : अाचार संहिता समाप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाइक एंबुलेंस योजना आरंभ की जायेगी. विभाग द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है.
विभागीय मंत्री की सहमति भी ली जा चुकी है. अब राज्य योजना प्राधिकृत समिति के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा. बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में इस योजना को आरंभ किया जाना है. राज्य सरकार की बजट में पहले ही इसकी घोषणा हो चुकी है. अब राशि की स्वीकृति के लिए प्राधिकृत समिति की मंजूरी के लिए प्रस्ताव बनाया गया है. 30 करोड़ रुपये इस योजना के लिए आवंटित की जायेगी. प्रस्ताव में लिखा गया है कि झारखंड राज्य की अधिकांश आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है.
सुदूरवर्ती इलाकों में लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा पाना एक बड़ी चुनौती है. पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कराया जा रहा है.
फिर कई इलाके ऐसे हैं, जहां इन स्वास्थ्य उपकेंद्रों की सेवाएं भी उन तक नहीं पहुंच पाती. अत: राज्य सरकार की ओर से दूरस्थ इलाकों में तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री बाइक एंबुलेंस योजना शुरू की जायेगी.
बाइक एंबुलेंस में साइड में एक कार होगी. जिसमें गंभीर रोगी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा. इस एंबुलेंस में अॉक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. योजना का कार्यान्वयन एनएचएम के अभियान निदेशक द्वारा कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें