Advertisement
रांची : एंजियोप्लास्टी कराने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे
रांची : नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग ऑथिरिटी (एनपीपी) द्वारा स्टेंट की नयी कीमत निर्धारित कर दी गयी है. इसका असर भी राज्य के हृदय रोगियों पर पड़ने लगा है. हार्ट के मरीजाें से अब राज्य के अस्पतालों ने (जहां कैथलैब की सुविधा है) स्टेंट की नयी कीमत जोड़ना शुरू कर दिया है. अब मरीजों से ड्रग […]
रांची : नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग ऑथिरिटी (एनपीपी) द्वारा स्टेंट की नयी कीमत निर्धारित कर दी गयी है. इसका असर भी राज्य के हृदय रोगियों पर पड़ने लगा है.
हार्ट के मरीजाें से अब राज्य के अस्पतालों ने (जहां कैथलैब की सुविधा है) स्टेंट की नयी कीमत जोड़ना शुरू कर दिया है. अब मरीजों से ड्रग एल्युटिंग स्टेंट के लिए 1290 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. पहले मरीजों को स्टेंट की अधिकतम कीमत 28,890 रुपये देनी पड़ती थी, लेकिन अब उनके बिल में 30,180 रुपये जोड़ा जा रहा है.
राजधानी के एक कार्डियोलॉजिस्ट ने बताया कि एंजियोप्लास्टी तो की जा रही है, लेकिन अस्पतालों ने अब बढ़ी हुई दर से इलाज का बिल बनाना शुरू कर दिया है. जब मरीज की अस्पताल से छुट्टी होगी, तब उनको बढ़ी हुई दर के हिसाब से स्टेंट की कीमत देनी पड़ेगी. हालांकि, कई अस्पतालों में विगत एक-दो दिन में एंजियोप्लास्टी नहीं हुई है, लेकिन वह भी नयी कीमत लेने की तैयारी कर चुके हैं. अस्पतालों में अब एंजियोप्लास्टी का नया पैकेज मरीज को बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement