Advertisement
रांची : चुनाव को लेकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू
अभियान में सीमावर्ती जिले की पुलिस का लिया जा रहा सहयोग सीमावर्ती क्षेत्र में चेकिंग के लिए दो दर्जन से अधिक चेकनाका बने रांची : लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो सके, इसके लिए झारखंड के सीमावर्ती जिलों में नक्सलियों व उग्रवादियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है. यह अभियान […]
अभियान में सीमावर्ती जिले की पुलिस का लिया जा रहा सहयोग
सीमावर्ती क्षेत्र में चेकिंग के लिए दो दर्जन से अधिक चेकनाका बने
रांची : लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो सके, इसके लिए झारखंड के सीमावर्ती जिलों में नक्सलियों व उग्रवादियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है. यह अभियान विशेष कर ओड़िशा, छत्तीसगढ़ व बिहार के सीमावर्ती इलाके में चलाया जा रहा है.
झारखंड से सटे बंगाल के सीमावर्ती इलाके खासकर पुरूलिया की ओर पुलिस सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. जानकारी के अनुसार राज्य के आंतरिक इलाके में पुलिस ने पहले से ही नक्सलियों, उग्रवादियों व फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने का काम शुरू कर दिया था.
लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से इंटर स्टेट पुलिस को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद सीमावर्ती इलाके में पुलिस ने विशेष रूप से अभियान शुरू कर दिया है. अभियान में सीमावर्ती जिले की पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है, ताकि अभियान के दौरान दूसरे जिले में नक्सलियों और उग्रवादियों के भागे जाने की सूचना मिलने पर संबंधित जिले की पुलिस से सहयोग लेकर कार्रवाई की जा सके.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा के दृष्टिकोण से राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में करीब दो दर्जन से अधिक चेकनाका तैयार किये गये हैं.
वहां भी लगातार वाहनों की चेकिंग और निगरानी रखने का काम किया जा रहा है. अवैध रूप से रुपये और शराब लेकर आने-जाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा जा रही है. इसके अलावा चुनाव के दौरान सुरक्षा- व्यवस्था की निगरानी रखने और फोर्स को संवेदनशील इलाके तक पहुंचाने के लिए पांच हेलीकॉप्टर तैनात किये जायेंगे.
पुलिस भाकपा माओवादी के कुछ बड़े नक्सलियों के अलावा पीएलएफआइ के उग्रवादियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रख रही है. क्योंकि पुलिस को आशंका है कि चुनाव के पहले पीएलएफआइ के उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement