रांची : रांची के वर्तमान सांसद रामटहल चौधरी का भाजपा से टिकट कट गया है. उनकी जगह पर भाजपा ने संजय सेठ को रांची से टिकट दिया है. अब आगे की क्या रणनीति होगी, यह पूछे जाने पर श्री चौधरी ने कहा कि हम तो शुरू से कह रहे हैं कि निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने हमको रिजेक्ट किया है, पर जनता ने रिजेक्ट नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि जनता ने ही सेलेक्ट किया था और आगे भी जनता ही सेलेक्ट करेगी. उन्होंने फिर कहा कि निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. 17 अप्रैल को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. इसके पूर्व 10 अप्रैल को वह रांची में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी विधिवत घोषणा करेंगे.
32 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी
उनके करीबियों ने बताया कि श्री चौधरी चुनाव की तैयारी पूरी कर चुके हैं. दिल्ली में झंडा और बैनर का ऑर्डर दिया जा चुका है. आनेवाले झारखंड विधानसभा के चुनाव में श्री चौधरी 32 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेंगे. ये वो सीट हैं, जो कुरमी बाहुल्य है.