29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़े कानून के बाद भी जारी है चुनावों में रुपये-पैसे का खेल

राजेश तिवारी, रांची : चुनाव में पैसे का बोलबाला से कौन इनकार कर सकता है. कई धनाठ्य सिर्फ पैसे बल पर चुनाव लड़ने को तैयार रहते हैं और यह आरोप आम है कि पैसे का गलत इस्तेमाल कर कुछ लोग चुनाव को प्रभावित करने में सफल भी हो जाते हैं. आमतौर पर आदर्श चुनाव आचार […]

राजेश तिवारी, रांची : चुनाव में पैसे का बोलबाला से कौन इनकार कर सकता है. कई धनाठ्य सिर्फ पैसे बल पर चुनाव लड़ने को तैयार रहते हैं और यह आरोप आम है कि पैसे का गलत इस्तेमाल कर कुछ लोग चुनाव को प्रभावित करने में सफल भी हो जाते हैं. आमतौर पर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही देश भर में पैसों के लेन-देन निगरानी के दायरे में आ जाती है.

प्रशासन नियमों का मुस्तैदी से पालन करती है. कई पकड़े जाते हैं. फिर भी चुनाव के दौरान बड़ी का लेनदेन को रोकना चुनौती है. पिछले लोकसभा चुनाव झारखंड के विभिन्न जिलों से एक करोड़ 46 लाख 52 हजार 903 रुपये जब्त किये गये थे.
सबसे अधिक हजारीबाग जिले में 52.54 लाख रुपये पकड़े गये थे. वहीं, सबसे कम मात्र एक लाख रुपये पलामू जिले में जब्त किये गये थे. वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में झारखंड के नौ जिले ऐसे रहे, जहां से लाखों रुपये जब्त किये गये थे.
जबकि, कई ऐसे जिले भी थे, जहां चुनाव के दौरान एक भी पैसा नहीं पकड़ा गया था. इस सूची में रांची जिला भी शामिल है. लेकिन, वर्ष 2019 में होनेवाले चुनाव के शुरुआत में ही अब तक रांची जिले से 49 लाख रुपये पुलिस के द्वारा जब्त किये जा चुके हैं.
इसके अलावा इस वर्ष चतरा जिले से चार लाख रुपये पकड़े गये. जबकि, लातेहार से 14 लाख, गिरिडीह के बेंगाबाद से 15 लाख व बोकारो जिले से 1.25 लाख रुपये जब्त हुए. इस बार चुनाव की शुरुआत में ही झारखंड के पांच जिलों से लगभग 68.25 लाख रुपये जब्त किये गये हैं.
19,374 लोगों पर हुई कार्रवाई : पिछले लोकसभा चुनाव में नोट पकड़े जाने के साथ-साथ विभिन्न मामलों में 19,374 लोगों पर विभिन्न धाराओं के अनुसार कार्रवाई हुई. इस सूची में गढ़वा का नाम सबसे ऊपर है.
जबकि आठ जिले ऐसे हैं, जहां एक भी व्यक्ति नहीं पकड़ा गया. इनमें बोकारो, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, लातेहार, पलामू, साहेबगंज व प सिंहभूम शामिल है.
अब तक देश में 1618.78 करोड़ रुपये पकड़े गये
अब तक पूरे देश में 1618.78 करोड़ रुपये जब्त किये जा चुके हैं. इनमें 399.505 करोड़ रुपये केवल नकद थे. इसके अलावा 162.892 करोड़ रुपये की शराब भी जब्त की गयी थी.
वहीं, 708.540 करोड़ रुपये की दवाइयां व 318.495 करोड़ रुपये के गोल्ड भी जब्त किये गये. इसके अलावा 29.342 करोड़ रुपये के अन्य सामग्री भी जब्त किये गये. सबसे अधिक गुजरात में 511.84 करोड़ रुपये पकड़े गये थे.
तमिलनाडु दूसरे नंबर पर रहा. तमिलनाडु से 285.86 करोड़ रुपये जब्त किये गये. इसके अलावा अब तक आंध्रप्रदेश से 158.61 करोड़ रुपये, कर्नाटक से 50.94 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र से 86.954 करोड़ रुपये जब्त किये जा चुके हैं. वहीं, पंजाब से 168.17 करोड़ रुपये व उत्तर प्रदेश से 144.57 करोड़ रुपये जब्त हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें