मांडर : मांडर पुलिस ने थाना क्षेत्र से बिजली का हाइटेंशन एल्यूमिनियम तार की चोरी करनेवाले एक गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी का बिजली तार लदा एक सूमो विक्टा, एक आइ -20 कार, तार काटने का एक बड़ा कटर, प्लास व हेक्सा ब्लेड भी बरामद किया गया है. यह जानकारी थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि बुधवार को अहले सुबह उन्हें सूचना मिली कि मुरकुनी से टांगरबसली के बीच गुजरे हाइ टेंशन एल्यूमिनियम तार की चोरी कर कुछ लोग बाहर ले जाने की फिराक में हैं.
इसके बाद पदाधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर छापेमारी की गयी और वहां से दो वाहन समेत चोरी का सामान के साथ मांडर के मुरकुनी निवासी सोनू अंसारी, रांची पुंदाग के तबरेज आलम, असुल अंसारी, फिरोज अंसारी, परवेज अंसारी, शनि मुंडा, गुड्डू अंसारी व मो एजाज अंसारी तथा इटकी सुल्ताननगर के सोनू अंसारी व अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया़