रांची : राज्य में खुदरा शराब का कारोबार एक अप्रैल से निजी हाथों में चला गया. 31 मार्च को दोपहर बाद चुनाव आयोग ने शराब दुकानों के बंदोबस्तधारियों को लाइसेंस आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की. इसके बाद उत्पाद विभाग ने जिलों को इसकी जानकारी देते हुए लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया.
Advertisement
आज से निजी हाथों में शराब का कारोबार
रांची : राज्य में खुदरा शराब का कारोबार एक अप्रैल से निजी हाथों में चला गया. 31 मार्च को दोपहर बाद चुनाव आयोग ने शराब दुकानों के बंदोबस्तधारियों को लाइसेंस आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की. इसके बाद उत्पाद विभाग ने जिलों को इसकी जानकारी देते हुए लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश […]
सोमवार से खुदरा शराब बिक्री की पुरानी व्यवस्था लागू हो जायेगी. राज्य में कुल 1350 शराब की दुकानों का संचालन निजी कारोबारियों द्वारा किया जायेगा. चुनाव आयोग से देर शाम अनुमति मिलने की वजह से शराब दुकानदारों को लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया देर रात तक जारी थी.
चुनाव आयोग ने स्वीकृति प्रदान की
राज्य में कुल 1350 शराब की दुकानों का संचालन निजी कारोबारियों द्वारा किया जायेगा
दिन के 11 से रात 11 बजे तक खुलेंगी शराब दुकानें
राज्य सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने और बंद करने के समय में भी परिवर्तन किया है. अब शराब की दुकानें दिन के 11 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी. इसके पहले सरकारी व्यवस्था में दिन के एक बजे से रात 10 बजे तक ही शराब की बिक्री करने का प्रावधान था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement