30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड मिथिला मंच का मिथिला महोत्सव पांच से

रांची : झारखंड मिथिला मंच का तीन दिवसीय मिथिला महोत्सव 5 से 7 अप्रैल तक हरमू मैदान में आयोजन किया जायेगा. मंच के संयोजक मनोज मिश्रा ने बताया कि महोत्सव में मिथिला एवं झारखंड की साहित्यिक,सांस्कृतिक, धार्मिक एवं विलुप्त होती रचनाओं,धरोहरों का विराट समागम होगा. पांच अप्रैल को पटेल मैदान में काव्य संध्या का आयोजन […]

रांची : झारखंड मिथिला मंच का तीन दिवसीय मिथिला महोत्सव 5 से 7 अप्रैल तक हरमू मैदान में आयोजन किया जायेगा. मंच के संयोजक मनोज मिश्रा ने बताया कि महोत्सव में मिथिला एवं झारखंड की साहित्यिक,सांस्कृतिक, धार्मिक एवं विलुप्त होती रचनाओं,धरोहरों का विराट समागम होगा.

पांच अप्रैल को पटेल मैदान में काव्य संध्या का आयोजन किया जायेगा. इसमें साहित्यकार एवं कवि शांति सुमन, डॉ नरेश कुमार विकल, प्रो कमल मोहन चुन्नू, दिलीप कुमार झा, चंदन कुमार झा, मैथिल प्रशांत, प्रदीप पुष्प एवं सज्जन अपनी प्रस्तुति देंगे. छह अप्रैल को मंच की स्मारिका अरिपन-5 का विमोचन होगा. स्मारिका के प्रकाशन के लिए संपादक मंडल बनाया गया है. सात अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार पंडित हरिनाथ झा, रंजना झा, कुंज विहारी मिश्र, मैथिली ठाकुर, माधव राय, जुली झा, पूनम मिश्रा, निभा झा, रूपा चौधरी एवं ज्योति मिश्रा गीत प्रस्तुत करेंगे. मंच के आसपास आनंद मेला भी लगाया जायेगा.
कार्यक्रम में विश्वंभर फाउंडेशन द्वारा साहित्य के क्षेत्र में गोविंद झा को सम्मान दिया जायेगा. नरेंद्र झा सम्मान लोक गीत गायन के लिए सुरेंद्र यादव, मैथिल महिला में गौरी मिश्र, मैथिल बालक के लिए अनुभव आनंद एवं आदिवासी संस्कृति में मुकुंद नायक को दिया जायेगा.
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष श्रीपाल झा, महासचिव संतोष झा, समन्वयक अमरनाथ झा, उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मोहन झा, आरसी चौधरी, विरेश्वर झा प्रवीर, विवेका नंद झा, सियाराम झा सरस, प्रदीप कुमार चौधरी, विद्यानंद ठाकुर व किशोर झा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें