12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसीहियों पर झारखंड में कम, यूपी, तमिलनाडु में अधिक हमले

इवांजेलिकल फेलोशिप ऑफ इंडिया के रिलीजियस कमीशन ने जारी की रिपोर्ट रांची : इवांजेलिकल फेलोशिप ऑफ इंडिया के रिलीजियस कमीशन ने देश में मसीहियाें के खिलाफ घृणा व लक्षित हिंसा पर 2018 की रिपोर्ट जारी की है़ हेट एंड टारगेटेड वायलेंस अगेंस्ट क्रिश्चियंस इन इंडिया- 2018 के नाम से इस साल मार्च में जारी इस […]

इवांजेलिकल फेलोशिप ऑफ इंडिया के रिलीजियस कमीशन ने जारी की रिपोर्ट
रांची : इवांजेलिकल फेलोशिप ऑफ इंडिया के रिलीजियस कमीशन ने देश में मसीहियाें के खिलाफ घृणा व लक्षित हिंसा पर 2018 की रिपोर्ट जारी की है़ हेट एंड टारगेटेड वायलेंस अगेंस्ट क्रिश्चियंस इन इंडिया- 2018 के नाम से इस साल मार्च में जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि देश भर में इस तरह के 325 ऐसे मामले हुए है़ं
रखंड में ऐसे मामलों की संख्या 16 है़ इसमें उत्तर प्रदेश (132 मामले), तमिलनाडु (40), तेलंगाना (24) व बिहार (17) के बाद झारखंड पांचवें नंबर पर है़ देश भर में 2012 में 130, 2013 में 151, 2014 में 146, 2015 में 177, 2016 में 247, 2017 में 351 और 2018 में 325 घटनाएं हुई है़ं इवांजेलिकल फेलोशिप ऑफ इंडिया से देश के 54 से अधिक प्रोटेस्टेंट डिनोमिनेशन के 65,000 से अधिक चर्च जुड़े है़ं साथ ही चर्च से संबद्ध 200 मिशन एजेंसियां व संगठन भी जुड़े है़ं
झारखंड के 16 मामलों का किया गया है उल्लेख
इस रिपोर्ट में झारखंड के संदर्भ में कहा गया है कि 26 फरवरी 2018 को पश्चिमी सिहंभूम के मझगांव तहसील के कडवाडीह गांव में श्यामलाल सिंह गुहा को अपनी मृत बेटी को दफनाने से रोका गया़ बाद में प्रशासन के हस्तक्षेप से यह काम संपन्न कराया गया़ एक मई को तमाड़ में पास्टर अब्रहाम टोपनो की हत्या हुई़ 19 मई को पश्चिमी सिंहभूम के बारांगा गांव के लोगों ने बैठक कर निर्णय लिया कि वहां के मसीही अपनी रविवारीय प्रार्थना नहीं कर सकते़ घरवापसी न करने वालों के बहिष्कार का निर्णय भी लिया गया़
24 मई को पलामू जिले के सिंधवा गांव में एक मसीही को मारा- पीटा गया और दो दिन तक बांध कर रखा गया, ताकि व अपना धर्म छोड़ दे़ 30 मई को पलामू जिले के सनाटोला गांव के आठ परिवारों को उनके धर्म के कारण लगातार प्रताड़ित किया गया़ उनके घरों की बिजली काट दी गयी़ सामुदायिक जगह से पानी लेने से मना कर दिया गया़ परेशान लोगों ने अपना गांव छोड़ दिया और दो किमी दूर, एक दूसरे गांव में शरण ली़ तीन जुलाई खूंटी के कर्रा प्रखंड के दो गांव के मसीहियों को ‘घरवापसी’ के लिए मजबूर किया गया़ पांच जुलाई को एक प्रार्थना सभा के लिए दुमका के फूलपहाड़ी गांव गये फ्रेंड्स मिशनरी प्रेयर बैंड के 25 सदस्यों को पहले घर में कैद किया गया, फिर दूसरे दिन उन्हें पुलिस को सौंपा गया़ नौ सितंबर को लातेहार के डेमो गांव में बिलीवर्स चर्च में आयोजित प्रार्थना सभा को बाधित किया गया. यह आरोप लगाया गया कि पास्टर जबरन व गलत तरीके से धर्मांतरण कराता था़ पुलिस ने एक पास्टर व चर्च के कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया़
16 सितंबर को जमशेदपुर में पास्टर सुरेश धनकुमार के नेतृत्व में चल रही प्रार्थना सभा को बाधित किया गया़ 27 सितंबर बोकारो जिले के ललमटिया गांव में धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए तीन व्यक्ति सिकंदर रविदास, महावीर रविदास व मणि रविदास को गिरफ्तार किया गया़ पांच अक्तूबर को पश्चिमी सिंहभूम के सुरलू गांव के ईसाइयों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया़ उनसे कहा गया कि गांव में अब उन्हें कोई काम नहीं दिया जायेगा़ इससे वहां के ईसाई ओड़िशा भाग गये़ इस मामले में कोई एफआइआर दर्ज नहीं करायी गयी.
12 अक्तूबर गुमला के कोंडेकेरा गांव में पुलिस ने मसीहियों की उपवास प्रार्थना रुकवा दी़ विलियम कुजूर व आशीष मुंडा को हिरासत में लिया, जिन्हें 24 घंटे के बाद रिहा किया गया़ 18 अक्तूबर को पाकुड़ के एक वरिष्ठ पशुचिकित्सक को धर्मांतरण के आरोप में लिट्टीपाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया़
13 साल की लड़की के पिता ने आरोप लगाया था कि डॉक्टर ने उन्हें अपनी बेटी का धर्मांतरण कराने के लिए पांच सौ रुपये देने और बच्ची की शिक्षा का खर्च उठाने की बात कही थी़ 18 अक्तूबर को चाईबासा के दुरुली गांव में कुछ मसीहियों के घरों में तोड़फोड़ की गयी.
उनसे 20 हजार रुपये भी छीन लिये गये. मुखिया द्वारा तीन मसीही परिवारों को अपना धर्म छोड़ने के लिए कहा गया था. 20 अक्तूबर को रांची के खटंगा गांव के एक चर्च से क्रूस हटा दिया गया और उसे सरना भवन बना दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें