Advertisement
रांची : सिटी मिशन मैनेजर और कम्युनिटी ऑर्गनाइजर ने झूठ बोलकर दुकानदारों की सूची पर साइन कराया
सब गोलमाल है! टाउन वेंडिंग कमेटी के दो सदस्यों ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर की है शिकायत रांची : अटल स्मृति वेंडर मार्केट में फर्जी फुटपाथ दुकानदारों को बैकडोर से दुकानें देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दुकान आवंटन में हुई धांधली के मामले में रांची नगर निगम के कुछ अधिकारी और […]
सब गोलमाल है! टाउन वेंडिंग कमेटी के दो सदस्यों ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर की है शिकायत
रांची : अटल स्मृति वेंडर मार्केट में फर्जी फुटपाथ दुकानदारों को बैकडोर से दुकानें देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दुकान आवंटन में हुई धांधली के मामले में रांची नगर निगम के कुछ अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के करीबियों पर गंभीर आरोप लग रह हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को टाउन वेंडिंग कमेटी (टीवीसी) के सदस्य आइवी दादेल और रवि मुंडा ने सिटी मिशन मैनेजर विकास कुमार और कम्युनिटी ऑर्गनाइजर श्याम महतो पर जबरन हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया है.
आइवी दादेल और रवि मुंडा ने नगर आयुक्त को लिखे पत्र में बताया है कि गुरुवार को वे दोनों अपनी-अपनी फुटपाथ दुकानों पर बैठे थे. तभी सिटी मिशन मैनेजर और कम्युनिटी ऑर्गनाइजर उनके पास आये और जबरन 25 पन्नों पर हस्ताक्षर करवा लिया. इन पन्नों पर फुटपाथ दुकानदारों के नाम और उनकी तस्वीर लगी थी.
इस दौरान सिटी मिशन मैनेजर और कम्युनिटी ऑर्गनाइजर ने बताया कि नगर निगम की जिस बैठक में आप दोनों शामिल हुए थे, उसी बैठक से संबंधित पैसा आपको देना है, इसलिए हस्ताक्षर करा रहे हैं. लेकिन, बाद में मालूम हुआ कि पांच फरवरी को हुई टीवीसी की बैठक के प्रोसीडिंग पर हम लोगों का हस्ताक्षर लिया गया है. ताकि, यह साबित किया जा सके कि जिन फर्जी फुटपाथ दुकानदारों को अटल स्मृति वेंडर मार्केट में दुकानें दी गयी हैं, उन्हें सही साबित किया जा सके.
फर्जी सूची को सही साबित करने की कोशिश!
सूत्रों के अनुसार टाउन वेंडिंग कमेटी में 12 फुटपाथ दुकानदार भी शामिल हैं. वेंडर मार्केट में फुटपाथ दुकानदारों के पुनर्वास के लिए जो लिस्ट तैयार की गयी है, उस पर अब तक केवल तीन या चार फुटपाथ दुकानदारों (टीवीसी के सदस्य) ने ही हस्ताक्षर किये हैं.
अब सिटी मिशन मैनेजर व उनके सहयोगी टीवीसी के अन्य सदस्यों को बहला-फुसला कर उस सूची पर बैकडेट से हस्ताक्षर करा रहे हैं, ताकि वेंडर मार्केट में दुकान आवंटन को लेकर जो विवाद उत्पन्न हुआ है, उसपर पर्दा डाला जा सके. नगर आयुक्त को पत्र लिखने वाले उक्त दोनों टीवीसी सदस्यों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
50 से ज्यादा फर्जी लोगों को दुकानें देने का आरोप
50 करोड़ की लागत से बने वेंडर मार्केट में दुकानों के आवंटन पर शहर के फुटपाथ दुकानदार दो खेमों में बंट चुके हैं. इस संबंध में निगम की टाउन वेंडिंग कमेटी के चार सदस्यों ने 12 मार्च को ही नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया था.
उन्होंने आरोप लगाया था कि पूर्व में नगर निगम द्वारा जो फुटपाथ दुकानदारों की सूची तैयार की गयी थी, उस सूची से हट कर करीब 50 लोगों को वेंडर मार्केट में लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन कर दिया गया है. ऐसे लोगों की जांच की जाये. अगर कोई गलत व्यक्ति ने मार्केट में दुकान हासिल कर ली है, तो उसे बाहर किया जाये. साथ ही जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement