रांची : राजद छोड़कर भाजपा में शामिल होनेवाली अन्नपूर्णा देवी बुधवार की दोपहर भाजपा मुख्यालय पहुंचीं. श्रीमती अन्नपूर्णा ने भाजपा कार्यालय में प्रवेश से पहले चौखट को प्रणाम कर श्रद्धा दिखायी. पार्टी के प्रति सम्मान दिखाया़ वह भाजपा के पूर्व विधायक अमित यादव के साथ भाजपा कार्यालय पहुंची थी.
श्रीमती अन्नपूर्णा वहां मुख्यमंत्री रघुवर दास, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल से भी मिलीं़ उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से उनके आवास में जाकर मुलाकात की. पत्रकारों से उन्हेांने कहा कि वह भाजपा में रहकर सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करेगी. उन्होंने कहा कि राजद में रहते हुए उन्हें लगा कि पार्टी में उनकी बातें नहीं मानी जा रही है.
ऐसी परिस्थिति में वहां रहना संभव नहीं था. यह पूछने पर कि राजद नेता लालू प्रसाद ने उनको इस मुकाम तक पहुंचाया है, आपकी नजदीकी रही है़ उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में बड़ों का सम्मान करने की परंपरा रही है. लालू प्रसाद बड़े हैं. पहले भी उनके प्रति सम्मान था, आगे भी रहेगा.