Advertisement
रांची : मानसरोवर जानेवाले यात्रियों को अब तक नहीं मिली अनुदान राशि
रांची : झारखंड से मानसरोवर की यात्रा पर जानेवाले तीर्थयात्रियों को एक-एक लाख रुपये अब तक नहीं दिये गये हैं. चार मार्च को शिवरात्रि के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मानसरोवर यात्रा से लौटे 75 तीर्थयात्रियों को अनुदान राशि के रूप में एक-एक लाख रुपये का चेक सौंपा था. चेक दिये जाने के 18 […]
रांची : झारखंड से मानसरोवर की यात्रा पर जानेवाले तीर्थयात्रियों को एक-एक लाख रुपये अब तक नहीं दिये गये हैं. चार मार्च को शिवरात्रि के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मानसरोवर यात्रा से लौटे 75 तीर्थयात्रियों को अनुदान राशि के रूप में एक-एक लाख रुपये का चेक सौंपा था. चेक दिये जाने के 18 दिन बाद भी उनके बैंक खाते में राशि हस्तांतरित नहीं की गयी है.
मानसरोवर जानेवाले राज्य के तीर्थयात्रियों के लिए राज्य सरकार ने बजट में अनुदान राशि का प्रबंध नहीं किया था. वित्त विभाग ने अनुदान राशि देने से संबंधित पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर इस मद में राशि नहीं होने की बात करते हुए आपत्ति जतायी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर पर्यटन विभाग ने मानसरोवर जानेवाले तीर्थयात्रियों को अनुदान दिये जाने की योजना तैयार की थी. झारखंड पर्यटन विकास कॉरपोरेशन के माध्यम से तीर्थयात्रियों को अनुदान दिया जाना था. हालांकि, वित्त विभाग की आपत्तियों का निराकरण दूर करने की कोशिश की जा रही है. वित्त विभाग की अनुमति के बाद ही तीर्थयात्रियों को अनुदान राशि दी जा सकेगी.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर मानसरोवर जाने वाले तीर्थयात्रियों के बीच अनुदान का चेक वितरण किया गया था. तकनीकी कारणों से अब तक अनुदान राशि नहीं दी जा सकी है. अनुदान देने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. 31 मार्च तक सभी को अनुदान प्रदान कर दिया जायेगा.
राजीव रंजन, महाप्रबंधक, जेटीडीसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement