जालसाजों के झांसे में फंस रहे हैं बेरोजगार युवक
युवक ने आरोपी के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया
नामकुम : सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले-भाले युवकों को ठगने का दौर इन दिनों नामकुम क्षेत्र में जोरों पर है. सेना में खुद को मेजर, तो कभी कैप्टन बता कर लोगों से भारी भरकम पैसे ऐंठने का एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है़ सुखदेवनगर थाना क्षेत्र निवासी राजन कुमार तथा कोकर निवासी विपिन यादव व मुकेश कुमार ने नामकुम एमइएस आइस प्लांट कॉलोनी के रहने वाले राजीव मेहता पर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया़.
इस संबंध में राजीव के खिलाफ विपिन यादव ने एक शिकायतवाद भी दर्ज करवाया है़ विपिन व मुकेश ने राजीव मेहता को नौकरी के लिए पांच लाख रुपये दिये थे. पर लगातार टालमटोल करने पर दोनों अपने पैसे राजीव से मांगने लगे तथा एक कानूनी नोटिस भी राजीव के पास भिजवाया़ इधर, नोटिस भेजे जाने के बाद राजीव ने एक लाख का चेक दिया, जो बाउंस कर गया़ इसके बाद कोर्ट में यह केस किया गया़.
वहीं, सुखदेवनगर के राजन कुमार से प्रति युवक डेढ़ लाख लेकर सेना में नौकरी दिलवाने का वादा किया गया था़ राजीव मेहता के झांसे में आकर राजन के भाई अनुरंजन सिंह व अन्य रिश्तेदार पिं्रस कुमार, राहुल कुमार व अजीत कुमार ने भी नौकरी के लिए राजीव मेहता के पिता रामबाबू मेहता के क्वार्टर में उसे पैसे दिये थ़े.