28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग घटना में कुएं में डूबने से तीन लोगों की मौत

चान्हो़ : टीएमसी प्रखंड कमेटी चान्हो के वरिष्ठ कार्यकर्ता मसमानो निवासी नरूवा उरांव (40) की गुरुवार को कुएं में डूबने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है अपराह्न् करीब दो बजे वह अपने घर के समीप स्थित एक कुएं के सामाने कुछ काम रहे थे. संभवत: कुएं पर पानी भरने गये होंगे और पैर […]

चान्हो़ : टीएमसी प्रखंड कमेटी चान्हो के वरिष्ठ कार्यकर्ता मसमानो निवासी नरूवा उरांव (40) की गुरुवार को कुएं में डूबने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है अपराह्न् करीब दो बजे वह अपने घर के समीप स्थित एक कुएं के सामाने कुछ काम रहे थे. संभवत: कुएं पर पानी भरने गये होंगे और पैर फिलसने की वजह से वह कुएं में गिर गये. नरूवा उरांव की मौत की सूचना मिलने पर विधायक बंधु तिर्की ने मसमानो गांव जाकर उनके शोकाकुल परिवार से मिले. नरूवा उरांव की मौत पर विधायक प्रतिनिधि अजीत कुमार सिंह सहित चान्हो प्रखंड टीएमसी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है़

खूंटी से घर लौट रहे थे

खूंटी. क्षेत्र के खूंटी टोली गांव स्थित एक कुआं से गुरुवार को गांव के ही बंधु गोप (62) का शव पुलिस ने बरामद किया. परिजनों के अनुसार, दो जुलाई की शाम को बंधु गोप खूंटी से घर लौट रहे थे. संभवत: सड़क किनारे स्थित कुएं पर उनकी नजर नहीं पड़ी होगी और वह कुएं में गिर गये. सुबह ग्रामीणों की नजर कुएं में पड़े शव पर पड़ी, फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.

घर से लापता था युवक

इटकी. थाना क्षेत्र के लुपुंगा गांव स्थित एक कुआं से गुरुवार को राजकुमार महतो (30) नामक एक युवक का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि लुपुंगा निवासी राजकुमार मोटरसाइकिल से दो जुलाई को घर से निकला था. उसके बाद से लापता था. कुआं के समीप से मोटरसाइकिल के अलावा गंजी, तौलिया, कपड़ा व साबुन आदि सामान मिले हैं. पुलिस को शक है कि नहाने के लिए पानी भरने के क्रम में वह कुएं में गिर गया होगा. घटना के संबंध में इटकी थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें