22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : क्षेत्र की समस्या दूर करनेवाला हो सांसद

रांची : जनप्रतिनिधि को संवेदनशील व कर्मठ होना चाहिए. निष्पक्ष रहे. समानता की भावना रखे. हर किसी को एक समान भावना से देखे. भ्रष्टाचार खत्म करने का प्रयास करे. सांसद वैसा चाहिए, जिनका जीवन लोगों की सेवा में गुजरता हो. वह जो भी काम करे, देश की भलाई व मजबूती के लिए करे. समाज की […]

रांची : जनप्रतिनिधि को संवेदनशील व कर्मठ होना चाहिए. निष्पक्ष रहे. समानता की भावना रखे. हर किसी को एक समान भावना से देखे. भ्रष्टाचार खत्म करने का प्रयास करे. सांसद वैसा चाहिए, जिनका जीवन लोगों की सेवा में गुजरता हो. वह जो भी काम करे, देश की भलाई व मजबूती के लिए करे. समाज की कुरीतियों दूर करने का काम करे.
ज्यादातर महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा की समस्याएं देखने को मिलती हैं. सांसद को कर्मठ व ईमानदार होना चाहिए. वह समाज के लिए आदर्श हो. जो अपने क्षेत्र की समस्या को दूर करे. जातिवाद, संप्रदायवाद, दहेज प्रथा जैसी बुराइयों को खत्म करे. इसे खत्म करने के बाद ही समाज का समुचित विकास हो सकता है. शिक्षा को बढ़ावा दे. लोगों के सुख-दु:ख में खड़ा रहे. वोट मांगने के लिए जनता के बीच रहनेवाला उम्मीदवार निर्वाचित होने के बाद भी जनता के बीच में ही रहे. क्षेत्र में नजर आये. जनता की आवाज को पार्लियामेंट में बुलंद करे, ताकि हमारे क्षेत्र के साथ-साथ देश का भविष्य उज्जवल हो तथा देश मजबूत हो सके.
मदन मोहन शर्मा, अधिवक्ता, झारखंड हाइकोर्ट
यही है मेरी पसंद
क्षेत्र की समस्याअों को अपनी समस्या मान कर उसका समाधान निकालने का प्रयास करें. जो अपनी एकाउंटबलिटी को समझे. जनता के बीच रहे आैर उनकी समस्या सुलझाने में हमेशा लगा रहे. महिला समस्या खासकर पलायन व मानव तस्करी रोकने के लिए सक्रिय रहे. आधुनिक समाज के लिए मानव तस्करी व पलायन एक अभिशाप जैसा है.
डॉ शैलबाला दास, सेवानिवृत्त प्राचार्या, महिला कॉलेज चाईबासा.
वैसा सांसद चुना जाना चाहिए, जो सभी के लिए सुलभ हो. सरल हो. विकास उसका विजन हो. केंद्र सरकार की योजनाअों का लाभ अपने क्षेत्र को दिलाये. अपने सांसद कोटे का समुचित उपयोग जनहित में करे.
गंगा प्रसाद यादव, महासचिव, झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ
देशहित में काम करे. बेरोजगारी को खत्म करने के लिए हरसंभव कदम उठाने के लिए सरकार को मजबूर करे. रोजगार उपलब्ध कराने की योजना लागू कराये. सरकार की कल्याणकारी योजनाअों का लाभ अपने क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाये. जीतने के बाद भी सांसद क्षेत्र से जुड़ा रहे. लोगों के बीच नजर आये आैर उनकी समस्याअों को सुलझाये.
संजय कुमार दुबे, अधिवक्ता
जनता के बीच रहनेवाले को प्रतिनिधि चुना जाना चाहिए, ताकि जीतने के बाद भी उसका पूरा ध्यान क्षेत्र के विकास व वहां की समस्याअों को दूर करने में लगा रहे. उम्मीदवार स्थानीय हो तथा उसे क्षेत्र की समस्याअों की जानकारी हो. लोगों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करता हो. साथ ही वह ईमानदार व संवेदनशील हो, तभी लोगों की समस्याएं दूर होंगी.
चितरंजन कुमार, प्रधान सचिव, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ
क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता हो. जनता के बीच रहता हो तथा क्षेत्र की समस्या को अपना समझ कर उसका समाधान निकालने के लिए तत्पर रहे. महिलाअों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनेवाला हो. सिर्फ वोट के लिए जनता के बीच नहीं आये, जीतने के बाद भी वह जनता व क्षेत्र से जुड़ा रहे. संसद में क्षेत्र व देश की समस्या पर मुखर हो कर अपनी आवाज बुलंद करे.
टीएन वर्मा, एपीपी, एसीबी हाइकोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें