28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स निदेशक से मिला आदिवासी छात्र संघ

रांची : रिम्स में 362 नर्सों की नियुक्ति में अनुसूचित जनजाति के पदों का उल्लेख नहीं करने के विरोध में मंगलवार को आदिवासी छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह से मिला. प्रतिनिधिमंडल द्वारा बताया गया कि नर्सों के लिए निकाली गयी रिक्तियों में कोटीवार पदों को बांटा गया है, लेकिन […]

रांची : रिम्स में 362 नर्सों की नियुक्ति में अनुसूचित जनजाति के पदों का उल्लेख नहीं करने के विरोध में मंगलवार को आदिवासी छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह से मिला.
प्रतिनिधिमंडल द्वारा बताया गया कि नर्सों के लिए निकाली गयी रिक्तियों में कोटीवार पदों को बांटा गया है, लेकिन अनुसूचित जनजाति के पदों का उल्लेख नहीं किया गया है. विज्ञापन में स्टाफ नर्स की योग्यता बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग रखी गयी है. इसके बावजूद केंद्र व राज्य स्टाफ नर्स की रिक्तियों में न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता जीएनएम होती है.
आदिवासी छात्र संघ ने निदेशक से पूछा कि किस नियमावली के आधार पर अनुसूचित जनजाति की रिक्तियों को शून्य कर दिया गया है. शैक्षणिक अर्हता की न्यूनतम योग्यता बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बीएससी नर्सिंग रखी गयी है.
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की बातों को सुनने के बाद निदेशक ने कहा कि नियुक्ति से पहले रोस्टर क्लियरेंस स्वास्थ्य विभाग से कराया गया था. अगर भूल हुई तो सुधारा जायेगा, लेकिन संशोधन की आवश्यकता होगी तो सरकार से दिशा निर्देश मांगा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें