Advertisement
रांची : राजकीय सम्मान के साथ हुआ लक्ष्मी सिंह का अंतिम संस्कार
रांची : राज्य की पूर्व मुख्य सचिव लक्ष्मी सिंह का अंतिम संस्कार रविवार को हरमू मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ हुआ. वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं और बूटी मोड़ स्थित महावीर मेडिका सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां शनिवार को उनका निधन हो गया था. उनकी चिता को […]
रांची : राज्य की पूर्व मुख्य सचिव लक्ष्मी सिंह का अंतिम संस्कार रविवार को हरमू मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ हुआ. वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं और बूटी मोड़ स्थित महावीर मेडिका सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां शनिवार को उनका निधन हो गया था. उनकी चिता को पुत्र शिवानंद सिंह ने मुखाग्नि दी.
अंतिम संस्कार में राज्य के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, डीजीपी डीके पांडेय, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्य सूचना आयुक्त अादित्य स्वरूप, कल्याण विभाग की सचिव हिमानी पांडेय, सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी मुखत्यार सिंह, रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता शामिल समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
जैक में दी गयी श्रद्धांजलि : झारखंड एकेडमिक काउंसिल में शनिवार को शोकसभा हुई. शोकसभा में राज्य की पूर्व मुख्य सचिव सह जैक की पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. शोकसभा में जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष फूल सिंह, सचिव महीप कुमार सिंह समेत जैक के पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए.
माध्यमिक शिक्षक संघ ने जताया शोक : झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने जैक की पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह के निधन पर शोक जताया है. संघ के अध्यक्ष दिवाकर महतो, महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव यशवंत विजय ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement