17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आज प्रत्याशियों के नाम पर मंथन के लिए बैठेगें झामुमो नेता

रांची : झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति की विस्तारित बैठक 18 मार्च को बुलायी गयी है. बैठक दिन के 11 बजे से हरमू स्थित सोहराय भवन में होगी. इसमें लोकसभा के प्रत्याशियों के नाम पर विचार-विमर्श किया जायेगा. केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी, सदस्य, जिलाध्यक्ष, जिला सचिव व […]

रांची : झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति की विस्तारित बैठक 18 मार्च को बुलायी गयी है. बैठक दिन के 11 बजे से हरमू स्थित सोहराय भवन में होगी. इसमें लोकसभा के प्रत्याशियों के नाम पर विचार-विमर्श किया जायेगा. केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी, सदस्य, जिलाध्यक्ष, जिला सचिव व संयोजक प्रमुख हिस्सा लेंगे. बैठक में झारखंड के चार लोकसभा सीटों के प्रत्याशी सहित ओड़िशा व बंगाल के सीटों पर चर्चा होगी़ पार्टी बिहार के पूर्णिया से भी प्रत्याशी उतारने का मान बना रही है़

भाजपा में बदल सकते हैं तीन-चार चेहरे

भाजपा में प्रत्याशी चयन को लेकर माथापच्ची चल रही है़ पार्टी अंदरखाने की सूचना है कि पलामू, चतरा और कोडरमा लोकसभा सीट को लेकर गहन मंथन चल रहा है़ एक सीटिंग सांसद को दूसरे जगह भेजे जाने पर भी विचार चल रहा है़

वहीं, भाजपा यूपीए महागठबंधन के हर समीकरण पर गहरी नजर रखे हुए हैं. पलामू से यदि कांग्रेस ने पूर्व डीजीपी राजीव कुमार को उतारा तो भाजपा रणनीति बदल सकती है, वहीं कोडरमा से बाबूलाल के प्रत्याशी बनने के बाद की परस्थिति पर भी विचार हो रहा है. सूचना है कि भाजपा चतरा में भी नयी रणनीति पर विचार कर रही है.

अन्नपूर्णा भाजपा के संपर्क में?

कोडरमा संसदीय क्षेत्र में भी भाजपा फेरबदल कर सकती है़ राजनीतिक गलियारे से मिली जानकारी के अनुसार राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी भाजपा के संपर्क में है़ रविवार देर शाम एनडीए खेमे में उनके नाम को लेकर चर्चा थी़ इस संबंध में जब श्रीमती अन्नपूर्णा से संपर्क करने की कोशिश की गयी, तो उनका जवाब नहीं मिल पाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें