21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एसीबी का गलत इस्तेमाल कर मुझे फंसा रही है सरकार: बंधु

रांची : झाविमो नेता और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर दुर्भावना से प्रेरित होकर उनके खिलाफ एसीबी का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. वह शनिवार को झाविमो के केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री तिर्की ने कहा कि मेरे खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले […]

रांची : झाविमो नेता और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर दुर्भावना से प्रेरित होकर उनके खिलाफ एसीबी का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. वह शनिवार को झाविमो के केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री तिर्की ने कहा कि मेरे खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में केवल पांच लाख रुपये अधिक मिलने पर मुझे जेल भेजा गया. सीबीआइ ने क्वैशिंग फाइल भी कर दी है.
इसके बावजूद नेशनल गेम्स को लेकर राज्य सरकार एसीबी का गलत इस्तेमाल कर मेरी आवाज दबाना चाहती है. यदि मैंने नेशनल गेम्स में गड़बड़ी की होती, तो मेरे पास ज्यादा संपत्ति होनी चाहिए थी. श्री तिर्की ने कहा कि जिन बातों का आरोप उनके ऊपर लगाया गया है, उस समय वह विभागीय मंत्री थे. विभागीय मंत्री होने के नाते विभाग के अधिकारियों ने जो अनुशंसा की उसका मैंने केवल अनुमोदन किया था. यदि इस मामले में मैं दोषी हूं, तो विभाग के पदाधिकारी कैसे निर्दोष हैं.
उन्होंने कहा कि मंत्री के पास संचिका आने के पहले वित्त विभाग और विधि विभाग से अनुमोदन लिया जाता है. इसके बाद ही फाइनल मंजूरी के लिए मंत्री के पास संचिका आती है. तब खेल निदेशक, खेल सचिव आदि क्या कर रहे थे. यदि ऐसा ही है तो राज्य में जितनी भी संचिका पर जिन मंत्रियों ने हस्ताक्षर किया है, सबकी जांच होनी चाहिए. खेल कराने की जल्दी थी इस नाते मैंने संचिका पर हस्ताक्षर किया था. श्री तिर्की ने कहा कि इस मामले उनका कोई सीधा संबंध नहीं है. वह मामले को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर करेंगे. एसीबी की कार्रवाई चुनाव को देखते हुए राजनीतिक कार्रवाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें