33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार करोड़ की लागत से बन रहा है घटिया पुल

रांची: खूंटी में चार करोड़ की लागत से पुल का निर्माण हो रहा है. पुल का निर्माण कार्य घटिया स्तर का है. पुल के आधार की गहराई सही नहीं है. वहीं एक-एक खंभे टेढ़े हैं. प्रधान महालेखाकार (पीएजी) ने ऑडिट के दौरान पकड़ में आये इस मामले की जानकारी सरकार को दी है. पीएजी की […]

रांची: खूंटी में चार करोड़ की लागत से पुल का निर्माण हो रहा है. पुल का निर्माण कार्य घटिया स्तर का है. पुल के आधार की गहराई सही नहीं है. वहीं एक-एक खंभे टेढ़े हैं. प्रधान महालेखाकार (पीएजी) ने ऑडिट के दौरान पकड़ में आये इस मामले की जानकारी सरकार को दी है. पीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है ग्रामीण विकास विभाग ने मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पुल निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी थी. वर्ष 2008 में प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद निविदा का निबटारा 2009 में किया गया.

फरवरी 2009 में मेसर्स चंद्र कंस्ट्रक्शन के साथ एकरारनामा हुआ. इसके तहत उसे 4.15 करोड़ की लागत से सात चरणों में फरवरी 2010 तक पुल का निर्माण पूरा करना था. जांच में पाया गया कि अड़की प्रखंड के उलीहातू सड़क के पास बिरगड़ा नदी पर बनाये जानेवाले इस पुल का काम 2011 में बंद हो गया. ठेकेदार ने निर्माण कार्य बंद होने का कारण स्थानीय समस्या बतायी है.

दस्तावेज की जांच में पाया गया कि ठेकेदार ने चार चरणों में काम किया है. पुल निर्माण से संबंधित किये कार्य की विस्तृत मापी विभाग की मापी पुस्तिका में दर्ज नहीं है. संबंधित इंजीनियर ने एकरारनामे की शर्तो और सरकारी नियम का उल्लंघन कर ठेकेदार द्वारा किये गये काम को पूरे काम के मुकाबले प्रतिशत में दर्ज किया है.

इसी गलत मापी के आधार पर ठेकेदार को 2.18 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. जांच में पाया गया कि पुल के आधार की गहराई, डिजाइन में वर्णित गहराई से कम है. साथ ही पुल का तीसरा खंभा खराब हो चुका है. पुल का छठा खंभा टेढ़ा बना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह के निर्माण के सिलसिले में कार्यपालक अभियंता का जवाब संतोषप्रद नहीं है. कार्यपालक अभियंता ने घटिया निर्माण के सिलसिले में पूछे जाने पर कहा कि ठेकेदार को टेढ़ा खंभा तोड़ कर नये सिरे से खंभा बनाने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें