Advertisement
रिम्स निदेशक ने रेडियोलॉजी फैकल्टी को चार बजे अपने कार्यालय में बुलाया, सभी लेट पहुंचे
रांची : रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग के सभी फैकल्टी दूसरी पाली में रिम्स में रहते हैं या नहीं, यह देखने के लिए निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह शुक्रवार को छोटा सा टेस्ट लिया, जिसमें सभी फेल हो गये. शाम चार बजे निदेशक ने रेडियोलॉजी विभाग के पूरी फैकल्टी को पांच मिनट के अंदर अपने कार्यालय […]
रांची : रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग के सभी फैकल्टी दूसरी पाली में रिम्स में रहते हैं या नहीं, यह देखने के लिए निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह शुक्रवार को छोटा सा टेस्ट लिया, जिसमें सभी फेल हो गये.
शाम चार बजे निदेशक ने रेडियोलॉजी विभाग के पूरी फैकल्टी को पांच मिनट के अंदर अपने कार्यालय आने का निर्देश दिया. उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि अगर वह समय पर नहीं पहुंचे, तो वे खुद विभाग में पहुंच जायेंगे. जानकारी के अनुसार सीनियर डॉक्टर से लेकर सीनियर रेजीडेंट सभी आधा घंटा से 45 मिनट लेट आये.
सारी फैकल्टी के आने पर उन्होंने कहा कि यह ठीक नहीं है कि आप ड्यूटी के समय रिम्स में नहीं रहे. पूरी फैकल्टी ने दोबारा ऐसा नहीं होने के आश्वासन दिया. निदेशक ने स्पष्ट किया है कि वह प्रतिदिन एक-एक विभाग की जांच करने के लिए दूसरी पाली में पूरी फैकल्टी को आने के लिए कहेंगे. सुधार नहीं होने पर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.
निदेशक व डिप्टी डायरेक्टर ने किया निरीक्षण : रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह और एडिशनल डायरेक्टर मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने शुक्रवार को सुपर स्पेशियलिटी विंग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन कई जगह दरारें, सीपेज और बिजली के लटकते तार देख नाराजगी व्यक्ति की और सुधार के निर्देश दिये.
जानना चाहते थे निदेशक, रेडियोलॉजी के डॉक्टर दूसरी पाली में रिम्स में रहते हैं या नहीं
दी थी सख्त हिदायत, अगर कार्यालय में नहीं पहुंचे, तो वे खुद विभाग में पहुंच जायेंगे
ओपीडी में पांच की जगह छह घंटे सेवा देंगे डॉक्टर
रांची. रिम्स के डॉक्टर मरीजों को ओपीडी में पांच घंटे की जगह अब डॉक्टर छह घंटे सेवा देंगे. रिम्स के नये अपर निदेशक मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने बीते दिनों अस्पताल के चिकित्सकों के साथ बैठक कर कई फैसले लिए हैं.
उन्होंने बताया कि पहले अस्पताल में मरीजों को ओपीडी में इलाज कराने के लिए सुबह दस से एक बजे तक लाइन लगाकर अपने नंबर का इंतजार करना पड़ता था.
उसके बाद दो घंटे के लंच के बाद दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक डॉक्टर ओपीडी में पुन: सेवा देते हैं. अपर निदेशक ने उनके लंच के समय में कटौती करते हुए एम्स की तर्ज पर एक घंटा करने की बात कही है. डॉक्टरों को लंच के लिए दोपहर एक से दो बजे तक का ही समय दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement