Advertisement
रांची : शहर की सफाई में लगी कंपनी को किया टर्मिनेट
रांची : शहर की सफाई कार्य में लगे रांची नगर निगम व एसेल इंफ्रा की ज्वाइंट वेंचर कंपनी आरएमएसडब्ल्यू को रांची नगर निगम परिषद ने टर्मिनेट कर दिया. अब शहर की उन 33 वार्डों की सफाई नगर निगम करेगा, जिसका जिम्मा कंपनी को मिला था. निगम एक सप्ताह में काम संभाल लेगा. शनिवार को परिषद […]
रांची : शहर की सफाई कार्य में लगे रांची नगर निगम व एसेल इंफ्रा की ज्वाइंट वेंचर कंपनी आरएमएसडब्ल्यू को रांची नगर निगम परिषद ने टर्मिनेट कर दिया. अब शहर की उन 33 वार्डों की सफाई नगर निगम करेगा, जिसका जिम्मा कंपनी को मिला था. निगम एक सप्ताह में काम संभाल लेगा.
शनिवार को परिषद की बैठक शुरू होते ही वार्ड पार्षद कंपनी को हटाने की मांग करने लगे. वार्ड पार्षद कहने लगे कि कंपनी मनमानी पर उतर आयी है. कर्मचारी बिना किसी सूचना के हड़ताल पर चले जाते हैं. गंदगी का अंबार लग जाता है. इससे वार्ड की जनता को जवाब देना मुश्किल हो जाता है. वार्ड पार्षदों की सामूहिक मांग को देखते हुए नगर निगम परिषद ने कंपनी को हटाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान कर दी.
बैठक में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनाेज कुमार, अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त रजनीश कुमार आदि उपस्थित थे.
एक सप्ताह में 33 वार्डों को टेकओवर करेगा निगम : मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर उन 33 वार्डों की सफाई व्यवस्था निगम अपने हाथाें में ले लेगा. जिन वार्डों की सफाई का जिम्मा आरएमएसडब्ल्यू कंपनी को मिला था. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर निगम इन वार्डों में कैसे सफाई व्यवस्था बेहतर हो, इसका रोस्टर भी तैयार कर लेगा.
इसलिए एक सप्ताह तक कंपनी से शहर में काम करने काे कहा गया है. कंपनी को हटाने संबंधी सवाल पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि चूंकि कंपनी को सरकार के स्तर से काम सौंपा गया था. इसलिए कंपनी को हटाने संबंधी प्रस्ताव के बारे में सरकार को भी सूचित किया जायेगा .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement