Advertisement
रांची : टैक्सी व ऑटो संघ के प्रतिनिधि भी करेंगे मतदाताओं को जागरूक
रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान जारी है. इसी क्रम में बुधवार को रांची समाहरणालय सभागार में स्वीप कोषांग की ओर से टैक्सी एवं ऑटो संघ के प्रतिनिधियों की बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर ने की. बैठक में टैक्सी व ऑटो […]
रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान जारी है. इसी क्रम में बुधवार को रांची समाहरणालय सभागार में स्वीप कोषांग की ओर से टैक्सी एवं ऑटो संघ के प्रतिनिधियों की बैठक बुलायी गयी.
बैठक की अध्यक्षता जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर ने की. बैठक में टैक्सी व ऑटो संघ के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता जागरूकता में उनकी सहभागिता पर चर्चा की गयी. टैक्सी व ऑटो संघ के प्रतिनिधियों ने मतदाताओं को जागरूक करने में हरसंभव सहयोग करने पर अपनी सहमति दे दी है.
जिला जनसंपर्क पदाधिकरी प्रभात शंकर ने बताया कि जल्द ही टैक्सी व ऑटो संघ के प्रतिनिधियों को प्रचार से संबंधित सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. बैठक में संघ के प्रतिनिधियों ने भी कई सुझाव दिये. प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि अपने स्तर से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement