23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के साथ भारत को बनायेंगे सुपर इकोनॉमिक पावर

देवघर में 2064 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले उज्ज्वला योजना के तहत पांच हजार लाभुकों को दिया गया गैस कनेक्शन रांची-देवघर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत 335 करोड़ की लागत से निर्मित सड़क का उद्घाटन तथा […]

देवघर में 2064 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले
उज्ज्वला योजना के तहत पांच हजार लाभुकों को दिया गया गैस कनेक्शन
रांची-देवघर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत 335 करोड़ की लागत से निर्मित सड़क का उद्घाटन तथा 1729 करोड़ की सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
देवघर कॉलेज कैंपस में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि झारखंड को समृद्ध व प्रगतिशील राज्य बनाने के साथ भारत को दुनिया का नंबर एक सुपर इकोनॉमिक पावर बनायेंगे. राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को हमारे मंत्रालय से मंजूर कराने में सांसद डॉ निशिकांत दुबे का बड़ा योगदान है.
13 महीने में निर्मल हो जायेगी गंगा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज से 13 महीने बाद गंगा अविरल व निर्मल हो जायेगी. नये-नये एक्सप्रेस-वे, हाइ-वे, टर्मिनल व वेजेज बनाने के साथ गंगा की साफ-सफाई का काम शुरू किया गया है. गंगा पर 285 प्रोजेक्ट चल रहे हैं. 30 प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया गया है. मुझे खुशी है कि इस बार कुंभ में सबों को निर्मल गंगा देखने को मिली.
पांच वर्षों में साढ़े सात लाख करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ
पिछले पांच वर्षों में हमारी सरकार ने करीब साढ़े सात लाख करोड़ से अधिक राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों का शुभारंभ किया है. हर दिन 29 किलोमीटर की जगह इस वर्ष से हर दिन 34 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बना रहे हैं. गांवों, गरीबों, मजदूरों, किसानों व आदिवासियों का कल्याण करने वाला राज्य झारखंड को बनायेंगे.
साहिबगंज झारखंड के विकास का ग्रोथ इंजन होगा
साहिबगंज झारखंड के विकास का ग्रोथ इंजन होगा. इससे नया इनवेस्टमेंट आयेगा. उद्योग लगेगा, व्यापार बढ़ेगा. साथ ही झारखंड के युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. मेरा विश्वास है कि झारखंड प्रगतिशील व संपन्न राज्य लगातार आगे बढ़ रहा है.
जलमार्ग से एक रुपये में कर सकेंगे यात्रा : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा में वाटर ट्रांसपोर्ट की शुरुआत की जा रही है. सड़क मार्ग से आवागमन करने पर 10 रुपये, रेलवे से आवागमन करने पर छह रुपये खर्च आता है, तो जलामार्ग से यात्रा करने पर सिर्फ एक रुपये खर्च आयेगा.
एनएच पूरा होने से देवघर ही नहीं, झारखंड का होगा विकास : डॉ निशिकांत
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के पूरा होने से न सिर्फ देवघर बल्कि संताल परगना व झारखंड का समग्र विकास होगा. देवघर के आमलोगों के साथ जनप्रतिनिधियों की ओर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ढेरों शुभकामनाएं देता हूं. आगामी चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें हासिल करेंगे.
150 करोड़ की लागत से तीन आरओबी बनेंगे
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मधुपुर-गिरिडीह तक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के साथ 150 करोड़ की लागत से तीन आरओबी का निर्माण किया जायेगा. साथ ही बासुकिनाथधाम से देवघर, गांधी ग्राम से हंसडीहा व देवघर-कल्होर तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें