Advertisement
रांची : खटंगा में पांच घरों में चोरी, सीसीटीवी कैमरा से दो घंटे की रिकॉर्डिंग गायब
रांची : खेलगांव ओपी क्षेत्र के न्यू खटंगा निवासी अजीत कुमार सिन्हा, सूरज, रमेश, प्रफुल्ल तथा विनोद पंडित के घरों में चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी कर ली. रेडियो धूम कर्मी अजीत कुमार सिन्हा के घर से नकद, गहने सहित डेढ़ लाख व सूरज के घर सेे नगद व गहने सहित दो लाख रुपये […]
रांची : खेलगांव ओपी क्षेत्र के न्यू खटंगा निवासी अजीत कुमार सिन्हा, सूरज, रमेश, प्रफुल्ल तथा विनोद पंडित के घरों में चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी कर ली.
रेडियो धूम कर्मी अजीत कुमार सिन्हा के घर से नकद, गहने सहित डेढ़ लाख व सूरज के घर सेे नगद व गहने सहित दो लाख रुपये के सामान चोर अपने साथ ले गये. इस बाबत खेलगांव ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इससे पहले चोरी की सूचना मिलने पर खेलगांव पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम बुला कर जांच करायी, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने सीसीटीवी कैमराे का फुटेज भी खंगाला़, लेकिन उसमें सोमवार की रात एक से तीन बजे तक का फुटेज गायब है़
इधर, भुक्तभाेगियों का कहना है कि डीबीअार में छेड़छाड़ के कारण ऐसा हुआ है़ हालांकि साइबर एक्सपर्ट दो घंटे के उस फुटेज को रिकवर कर लेने का दावा कर रहे है़ं इधर, पीड़ित अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि वे शादी में जा रहे हैं, इसकी जानकारी मुहल्ले वालों को थी. उन्होंने आसपास के लोगों पर ही घटना को अंजाम देने का शक जाहिर किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement