रांची : राज्य भर के सभी 65 अंगीभूत कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मी 25 से 28 फरवरी तक हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान कॉलेज कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. झारखंड राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुदर्शन पांडेय ने बताया कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं.
आंदोलन में राज्य के 65 अंगीभूत कॉलेज के कर्मी शामिल होंगे. इस दौरान कर्मचारी अपने-अपने विश्वविद्यालय के मुख्यालय पर धरना देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार व विश्वविद्यालय उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. महासंघ की मुख्य मांगों में कर्मियों को जल्द से जल्द सातवां वेतनमान देना, पांचवां व छठा वेतनमान की बकाया राशि का भुगतान करना, राज्य कर्मियों की तरह एक जनवरी 1996 से एसीपी एवं 2006 से एमएसीपी का लाभ देना मुख्य रूप से शामिल है. उन्होंने कहा कि अगर कर्मियों की मांग पूरी नहीं की जाती है, तो महासंघ आनेवाले दिनों में आंदोलन को और तेज करेगा.