रांची : रथयात्रा मेला के साथ रांची के विभिन्न सेंटरों में रेलवे व नेट की परीक्षा के मद्देनजर रविवार होने के बाद भी राजधानी में वाहनों की रफ्तार थम गयी. शहर के प्रमुख सड़कों पर सुबह से शाम तक गाड़ियां रेंगती रहीं. चार पहिया और दो पहिया वाहन चालकों के साथ पैदल चलनेवाले लोग भी जाम से परेशान रहे. इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी.
ये मार्ग रहे जाम: मेला और परीक्षा के कारण शहर के मेन रोड, पुरुलिया रोड, रातू रोड, हिनू चौक, सरकुलर रोड, डोरंडा, ओल्ड एचबी रोड, कांटा टोली, बहू बाजार, क्लब रोड समेत कई मार्गो पर वाहनों की कतार लगी रही. ऑटो के आड़े तिरछे चलने के कारण स्थिति और भी दयनीय थी. परीक्षार्थी रांची वीमेंस कॉलेज, रांची कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, मारवाड़ी महिला कॉलेज समेत कई केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे.