रांची : राजधानी में अवैध रूप से संचालित लॉज का कारोबार दिनों दिन फल फूल रहा है. लॉज संचालकों के लिए सरकार व निगम द्वारा तय नियमों का पालन नहीं किया जाता. नगर निगम भी इन नियमों को सख्ती से लागू कराने को लेकर तत्पर नहीं है. हाल ही में निगम द्वारा कराये गये सर्वे में यह पाया गया.
निगम ने थड़पखना, लालपुर, पीस रोड, कांटाटोली व वर्धवान कंपाउंड में 58 लॉजों की जांच की थी. परंतु 15 लॉज ही तय किये गये मानकों का पालन करते पाये गये. शेष 33 लॉज बिना किसी नियम कानून के संचालित किये जा रहे हैं. नगर निगम द्वारा लॉजों की जांच के लिए दो कमेटियों का गठन किया गया था. कमेटी ने लॉजों की जांच के दौरान तय किये गये मानक सुरक्षा व्यवस्था(सिक्यूरिटी गार्ड), सीसीटीवी कैमरा, पार्किग, फायर फाइटिंग की व्यवस्था, लॉज के बाहर लॉज संचालक का नाम व नंबर, साथ ही लॉज में रहने वाले छात्र-छात्रओं की सूची नोटिस बोर्ड पर लगाने का आदेश जारी किया था. परंतु अधिकतर लॉज में न तो सिक्यूरिटी गार्ड हैं और न ही सीसीटीवी कैमरा लगे हैं. कहीं कहीं तो एक एक कमरे में चार- चार विद्यार्थी रहते हैं.