रांची: रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने मंगलवार को नगर निगम के वाटर बोर्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण में क्रम में कर्मचारियों के पास फॉर्म नहीं पाये जाने पर श्री विजयवर्गीय ने वाटर बोर्ड के अभियंताओं और कर्मचारियों को फटकार लगायी. उन्हें कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी. निरीक्षण कार्यक्रम में डिप्टी सीइओ शैलेंद्र कुमार लाल भी उपस्थित थे.
प्रज्ञा केंद्र में खुला काउंटर
डिप्टी मेयर ने वाटर बोर्ड के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि निगम के प्रज्ञा केंद्र में तत्काल एक वाटर कनेक्शन का काउंटर खोला जाये. काउंटर में फॉर्म पर्याप्त संख्या में हो तथा एक व्यक्ति इस काउंटर में फॉर्म बांटने व जमा करने का काम करे. उन्होंने फॉर्म लेने व जमा करनेवाले सभी लोगों का नाम रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया.
15 दिनों में दें कनेक्शन
डिप्टी मेयर ने कहा कि लोग प्रज्ञा केंद्र के काउंटर से फॉर्म लेकर वहीं जमा कर दें. 15 दिनों के अंदर जमा आवेदनों का साइट वेरिफिकेशन वार्ड में तैनात जेई करेंगे. जेई की रिपोर्ट के बाद आवेदक को वाटर कनेक्शन का परमिशन जारी कर दिया जायेगा. आवेदक अपने घर के आसपास के किसी भी प्लंबर से कनेक्शन करा सकेंगे.