रांची : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को झारखंड और ओड़िशा पुलिस की इंटर स्टेट बैठक कटक में हुई. बैठक में दोनों राज्य के पुलिस अधिकारियों के बीच शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए समन्वय और एक दूसरे को सहयोग करने का आश्वासन दिया गया.
इसके अलावा सीमावर्ती इलाके में सक्रिय नक्सलियों की सूची दोनों राज्य के पुलिस अधिकारियों ने साझा किया. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए बैठक में रणनीति भी तैयार की गयी.
इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण लगाने, चेकिंग के लिए सीमावर्ती क्षेत्र में चेक पोस्ट तैयार करने, अंतरराज्यीय अपराधियों पर कार्रवाई करने पर चर्चा हुई. इसके साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए दोनों राज्यों की सीमावर्ती पुलिस कैसे समन्वय स्थापित करेगी, इस पर चर्चा की गयी.