22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय बंद कर शिक्षकों को परीक्षा कार्य में किया प्रतिनियुक्त

रांची : राज्य में चल रहे मैट्रिक व इंटर के परीक्षा कार्य के लिए प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति वीक्षक के रूप में की गयी है. कई विद्यालयों के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के सभी शिक्षकों को परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. सभी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से विद्यालय बंद […]

रांची : राज्य में चल रहे मैट्रिक व इंटर के परीक्षा कार्य के लिए प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति वीक्षक के रूप में की गयी है. कई विद्यालयों के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के सभी शिक्षकों को परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. सभी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से विद्यालय बंद हो जा रहा है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किया है.
विभागीय सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए वैसे विद्यालय से ही शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया जाये, जहां कम से कम दो से अधिक शिक्षक हों. प्रतिनियुक्ति के बाद भी विद्यालय में शिक्षक उपलब्ध रहें, इसे सुनिश्चित किया जाये. केंद्राधीक्षक इस बात को सुनिश्चित करें कि उन्हें किस दिन कितने कितने वीक्षक की आवश्यकता है.
  • एक साथ पूरी परीक्षा के लिए शिक्षक की प्रतिनियुक्ति को रद्द करने के लिए कहा
  • केंद्राधीक्षक इस बात को सुनिश्चित करें कि उन्हें किस दिन कितने-कितने वीक्षक की आवश्यकता है
  • मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में लगाये गये हैं प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक
  • वीक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त नहीं होने पर भी विद्यालय नहीं आनेवाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
सबसे पहले हाइस्कूल व प्लस टू विद्यालय के शिक्षकों को परीक्षा कार्य में लगाया जाये, इसके बाद अगर आवश्यकता हो, तब प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक को वीक्षण कार्य में लगाया जाये. जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक केंद्र वार इसका निर्धारण कर लें.
परीक्षा कार्य में लगाये गये शिक्षक की प्रतिनियुक्ति आवश्यकता अनुरूप तिथिवार किया जाये, जिन दिन आवश्यकता नहीं हो, उस दिन शिक्षक अपने विद्यालय में रहें, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाये. परीक्षा शुरू होने से समाप्त होने की तिथि तक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति नहीं हो, अगर ऐसा किया गया है, तो इसे समाप्त किया जाये. वीक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त नहीं होने पर भी विद्यालय नहीं आनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें