Advertisement
रांची : इलाज के दौरान मरीज कोई भुगतान न करे : स्वास्थ्य सचिव
रांची : स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने झारखंड राज्य जन आरोग्य समिति के कार्यकारी निदेशक को यह सुनिश्चित कराने को कहा है कि आयुष्मान भारत के तहत इलाज के लिए किसी मरीज को कोई भुगतान न करना पड़े. सचिव ने सामाजिक संस्था जियो व जीवन दो गोशाला-गोधाम सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से की […]
रांची : स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने झारखंड राज्य जन आरोग्य समिति के कार्यकारी निदेशक को यह सुनिश्चित कराने को कहा है कि आयुष्मान भारत के तहत इलाज के लिए किसी मरीज को कोई भुगतान न करना पड़े.
सचिव ने सामाजिक संस्था जियो व जीवन दो गोशाला-गोधाम सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से की गयी शिकायत तथा पीएम के साथ रांची एयरपोर्ट में संवाद के दौरान कही गयी बातों का हवाला देते हुए कहा है कि इस संबंध में सभी सूचीबद्ध अस्पतालों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया जाना अपेक्षित है.
साथ ही किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना भी आवश्यक है. इस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. रिम्स में भी वहां भर्ती होने वाले मरीजों को बाहर से दवा व दूसरी चीजें लाने के लिए पुर्जा देने की शिकायतें लगातार मिल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement