29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : डॉ अजय की पृष्ठभूमि जेवीएम की, दिखा रहे सॉफ्ट कॉर्नर

दुमका/रांची : गोड्डा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की दावेदारी को लेकर लगातार दबाव बना रहे जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि डॉ अजय की पृष्ठभूमि जेवीएम की रही है.इसलिए वे गोड्डा सीट को लेकर जेवीएम के प्रति सॉफ्ट […]

दुमका/रांची : गोड्डा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की दावेदारी को लेकर लगातार दबाव बना रहे जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि डॉ अजय की पृष्ठभूमि जेवीएम की रही है.इसलिए वे गोड्डा सीट को लेकर जेवीएम के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर दिखा रहे हैं. अभी वे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
उन्हें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान करना चाहिए. इरफान ने कहा कि जो बातें हम कह रहे हैं, वह उन्हें कहनी चाहिए थी. ग्राउंड रियलिटी से अवगत होना चाहिए. मैं भी यही चाहता हूं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. पांच साल से कांग्रेस जमीन तैयार कर रही है. अब फसल काटने की बारी आयी है.
बोले कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी
प्रदीप यादव के आगे नहीं झुकेगी कांग्रेस
डॉ इरफान ने कहा कि कांग्रेस प्रदीप यादव के आगे नहीं झुकेगी. जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी सुलझे नेता हैं. महागठबंधन वे अगर चाहते हैं, तो उन्हें आगे आना चाहिए. जीत की गारंटी देते हैं, तो हम वह सीट छोड़ देंगे, लेकिन वे वहां जीत नहीं सकते. अडाणी के आंदोलन की बात वे कहते हैं. अडाणी का आंदोलन स्वार्थ से हुआ था. प्रदीप यादव उनके एमएलए हैं. इतनी जल्दबाजी क्या है?
जा रहा हूं दिल्ली, राहुल गांधी से मिलूंगा
डॉ इरफान ने कहा कि वे दिल्ली जायेंगे. वहां वे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व अन्य बड़े नेताओं से मिलेंगे. उन्हें बतायेंगे कि समीकरण के अनुसार गठबंधन हो. जो थर्ड हैं, उन्हें फर्स्ट नहीं बनायें. गोड्डा में प्रदीप यादव तीसरे स्थान पर थे. कांग्रेस के फुरकान अंसारी को उनसे काफी अधिक वोट मिले थे. बाबूलाल भी दुमका में थर्ड थे, वहां से गुरुजी को हटायें. लड़ायें उन्हें दुमका से, गोड्डा पर भी दावा हम छोड़ देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें